Sarvartha Sidhi Yog 2024: अप्रैल के आखिर में बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग, कर सकते हैं शुभ काम, नोट करें डेट
Sarvartha Siddhi Yog 2024: अप्रैल माह जल्द ही खत्म होने वाला है. लेकिन अगर आप इस महीने किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश कर रहे हैं तो अप्रैल में बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग.
Sarvartha Siddhi Yog 2024: सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण वार और नक्षत्र के संयोग से बनता है. जब कुछ नक्षत्र किसी विशेष सप्ताह के दिन पड़ते हैं, तो यह एक योग बनाता है जो किसी भी गतिविधि को करने के लिए शुभ माना जाता है. इस विशेष मुहूर्त को सर्वार्थ सिद्धि योग कहते हैं.
यह योग शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार होना चाहिए. शनिवार को चंद्रमा श्रवण, रोहिणी या स्वाति नक्षत्र में स्थित हो या रविवार के दिन चंद्रमा हस्ता, मूल, उत्तराषाढ़ा, अश्विनी ,उत्तराफाल्गुनी, उत्तराभाद्रपद अथवा पुष्य नक्षत्र में हो तो सर्वार्थ सिद्धि योग बनाती है.
अप्रैल माह के अंत में ऐसे दो दिन पड़ रहे हैं, जिसमें आप किसी शुभ काम को करना चाहते हैं तो इस शुभ योग के दौरान कर सकते हैं.
शुभ योग का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना गया है. किसी भी नए, शुभ या मांगलिक कार्य की शुरूआत शुभ योग में अगर की जाए तो उसका फल प्राप्त होता है.
अप्रैल के अंत में दो दिनों में सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस योग में कोई भी नया काम करना शुभ माना जाता है. जानें किस दिन बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग.
अप्रैल में सर्वार्थ सिद्धि योग कब ? (Sarvartha Siddhi Yog April 2024)
- 26 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 02:24 से 27 अप्रैल शनिवार सुबह 03.40 मिनट तक रहेगा.
- वहीं अगला योग 28 अप्रैल रविवार को सुबह 5.43 मिनट से लेकर 29 अप्रैल सोमवार सुबह 04.49 मिनट तक रहेगा.
इस समय के अनुसार आप 26 और 28 अप्रैल के दिन आप किसी भी नए काम की शुरूआत कर सकते हैं.
सर्वार्थ सिद्धि में कर सकते हैं यह काम (Do These Work In Sarvatha Siddhi Yog)
- नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
- शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.
- नई नौकरी की शुरूआत कर सकते हैं.
- पूजा-पाठ कर सकते हैं.
- इस योग में सगाई कर सकते हैं.
- इस योग में भूमि, भवन या वाहन खरीद सकते हैं.
- वस्त्र, आभूषण, शस्त्र खरीद सकते हैं.
- इस योग के दौरान किसी शुभ काम के लिए हवन करना भी शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें
इन 4 आदतों की वजह से हाथ से फिसल जाती है सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.