Shani Dev, Shani Upay : शनिवार का दिन, शनि देव का प्रिय दिन है. इस दिन पूजा, दान आदि के कार्य करने से शनि देव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. कहते हैं कि इस दिन यदि ये कार्य करते हैं तो शनि जीवन में आने वाली परेशानियों को तो दूर करते ही हैं साथ ही साथ सफलता भी प्रदान कराते हैं.
वर्तमान समय में शनि की 5 राशियों पर विशेष दृष्टि है. इन राशियों पर ढैय्या और साढ़े साती चल रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय कर्क, वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. वहीं मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है.
शनिवार को भूलकर भी न करें ये काम (saturday shani puja)
- किसी का अपमान न करें.
- नियम न तोड़ें.
- मजदूर और कमजोर वर्ग को लोगों को न सताएं.
- दूसरों के धन का लोभ न करें.
- क्रोध न करें.
- अहंकार से दूर रहें.
- पशु-पक्षियों को न सताएं.
- प्रकृति को हानि न पहुंचाएं.
शनि इन कामों को करने वालों को देते हैं अपना आशीर्वाद (shani upay)
- शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं या दान करें.
- रोगियों की सेवा करें.
- मजबूर और असहाय व्यक्ति की मदद करें.
- कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.
- गरीब कन्या का विवाह कराएं.
- कबंल, छाता और जूतों का दान करें.
- परिश्रमी व्यक्ति का सम्मान करें.
- अन्न का दान करें.
- गरीबों को जीवनयापन की चीजें मुहैया कराएं.
- शनिवार को शनि चालीसा और शनि मंत्र का जाप करें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.