27 और 28 फरवरी को मकर राशि में होने जा रहा है ऐसा कुछ, जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान
मकर राशि में 27 और 28 फरवरी को बड़ी हलचल होने जा रही है. इस राशि में ऐसा कुछ होने जा रहा है, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे.
![27 और 28 फरवरी को मकर राशि में होने जा रहा है ऐसा कुछ, जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान Saturn Mercury Venus Moon and Mars 5 Planets Transit in Capricorn on 27 28 February 2022 27 और 28 फरवरी को मकर राशि में होने जा रहा है ऐसा कुछ, जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/71f6bd351ed429b52ebf2529ffc14eb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एस्ट्रोलॉजी : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाली 27 और 28 फरवरी 2022 की तारीख, अत्याधिक महत्वपूर्ण है. इस दिन मकर राशि में बड़ी हलचल देखने मिलेगी.
मकर राशि में पंच ग्रही योग बनने जा रहा है
पंचांग के अनुसार मकर राशि में पंच ग्रही योग बनने ला रहा है.यानि 27 और 28 फरवरी को मकर राशि में पांच ग्रहों की युति बनने जा रही है.जिस कारण इसे विशेष माना जा रहा है.इस पंच ग्रही योग बनने से एक विशेष प्रकार की ऊर्जा का निर्माण होगा जिसका प्रभाव मेष से मीन राशि तक पर दिखाई देगा. इसके साथ ही देश-दुनिया पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
मकर राशि में इन 5 ग्रहों से मिलकर बन रहा है पंच ग्रही योग
पंचांग के अनुसार 27 फरवरी 2022, रविवार को दोपहर करीब 2 बजकर 22 मिनट के करीब चंद्रमा के मकर राशि में प्रवेश करते ही पंच ग्रही योग का निर्माण होगा.इस दिन प्रात: 8 बजकर 15 मिनट तक एकादशी की तिथि रहेगी, इसके बाद द्वादशी की तिथि प्रारंभ होगी. इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. जो प्रात: 8 बजकर 49 मिनट तक रहेगी. इसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र प्रारंभ होगा. 28 फरवरी तक मकर राशि में इन ग्रहों की उपस्थिति देखने को मिलेगी-
- शनि
- मंगल
- बुध
- शुक्र
- चंद्रमा
9 में 5 ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे
27 और 28 फरवरी को राहु, केतु, गुरु और सूर्य को छोड़कर शेष सभी ग्रह मकर राशि में विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही राहु की दृष्टि भी मकर राशि पर रहेगी.
इन राशियों पर रहेगा विशेष प्रभाव
सिंह, मिथुन, कर्क और धनु राशि वालों को धन, सेहत और दांपत्य जीवन पर ध्यान देना होगा. मेष, कन्या, वृश्चिक राशि वालों को जॉब और करियर के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है. वृषभ, तुला,मकर,कुंभ और मीन राशि वालों के लिए इस पंच ग्रही संयोग का मिलाजुला फल प्राप्त होगा.
चाणक्य नीति: धनी बनना चाहते हैं तो भूलकर भी न करें ये गलती, धनी की देवी लक्ष्मी जी हो जाती हैं नाराज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)