वृष के बाद अब मिथुन राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, बुध और शुक्र ग्रह का होने जा रहा है राशि परिवर्तन
Transit 2021 May: वृष राशि के बाद अब मिथुन राशि में बड़ी हलचल होने जा रही है. 23 मई 2021 को शनि देव व्रकी होने जा रहे हैं. इसके साथ ही शुक्र और बुध का भी राशि परिवर्तन होने जा रहा है.
![वृष के बाद अब मिथुन राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, बुध और शुक्र ग्रह का होने जा रहा है राशि परिवर्तन Saturn Retrograde 2021 Shani Vakri In Makar Rashi Mercury And Venus Transit In Gemini वृष के बाद अब मिथुन राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, बुध और शुक्र ग्रह का होने जा रहा है राशि परिवर्तन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/a6ba88602e86c270db8abb1c27c0057d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashi Parivartan In May 2021: मई 2021 का महीना ग्रहों की चाल से बेहद महत्वूपर्ण है. 1 मई और 4 मई को वृष राशि में ग्रहों का बड़ा परिवर्तन हुआ था. वृष राशि में बुध और शुक्र ग्रह ने राशि परिवर्तन किया था. इसके बाद 14 मई को ग्रहों के अधिपति सूर्य देव भी वृष राशि में आ गए थे. अब मिथुन राशि में बड़ी हलचल होने जा रही है.
23 मई को शनि होंगे वक्री
पंचांग के अनुसार 23 मई रविवार को शनि देव मकर राशि में वक्री होने जा रहे हैं. यानि शनि देव अब उल्टी चाल चलने वाले हैं. शनि देव 141 दिनों के लिए व्रकी हो रहे हैं. शनि का व्रकी होना सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. शनि देव पंचांग के अनुसार 23 मई रविवार को दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर मार्गी से वक्री होंगे.
26 मई को बुध का राशि परिवर्तन
मिथुन राशि में बुध का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि को वायु तत्व की राशि माना गया है. इस राशि में बुध का प्रवेश शुभ फल प्रदान करने वाला होगा. पंचांग के अनुसार बुध ग्रह 26 मई बुधवार को प्रात: 7 बजकर 50 मिनट से 3 जून को 3 बजकर 46 मिनट तक मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
28 मई को शुक्र का राशि परिवर्तन
पंचांग के अनुसार 28 मई को शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. वर्तमान समय में शुक्र वृष राशि में गोचर कर रहे हैं, लेकिन 28 मई 2021 शुक्रवार को बुध वृष राशि से निकल कर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र इस दिन रात 11 बजकर 44 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. मिथुन राशि में शुक्र 22 जून 2021 तक रहेंगे. मिथुन राशि वालों को इस गोचर काल में सावधानी बरतने की जरूरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)