Retrograde 2021 Dates: जून के महीने में विशेष खगोलीय घटनाएं हो रही हैं. 10 जून को सूर्य ग्रहण लगने के बाद अब गुरु वक्री होने जा रहे हैं. इस बार जून के महीने में एक नहीं बल्कि 5 ग्रह वक्री रहेंगे. 5 ग्रहों का एक साथ वक्री होना, मेष से मीन राशि तक के जातकों को प्रभावित करेगा. इसके साथ ही इन खगोलिय घटनाओं का देश दुनिया पर प्रभाव देखने को मिलेगा. 


5 ग्रह वक्री
जून के महीने में जो ग्रह वक्री हैं, वे इस प्रकार हैं-



  • शनि ग्रह

  • बुध ग्रह

  • गुरु ग्रह

  • राहु ग्रह

  • केतु ग्रह


शनि वक्री 2021
पंचांग के अनुसार 23 मई 2021 रविवार को दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर शनि वक्री हुए थे. शनि की उल्टी चाल सभी ग्रहों में विशेष मानी जाती है. विशेष बात ये है कि शनि की वक्री अवस्था में दो ग्रहण लग चुके हैं. 26 मई 2021 को चंद्र ग्रहण लगा था और इसके बाद 10 जून 2021 को सूर्य ग्रहण लगा था. शनि की वक्री अवस्था में दो ग्रहण का लगना, शुभ नहीं माना जाता है. 


बुध वक्री 2021
मकर राशि में शनि देव के वक्री होने के बाद अब बुध ग्रह वक्री होने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार वृषभ राशि में बुध 3 जून, गुरुवार को व्रकी हुए थे. 7 जुलाई तक बुध वक्री रहेंगे. इसके बाद बुध मिथुन राशि में गोचर करेंगे.


गुरु वक्री 2021
कुंभ राशि में गुरु विराजमान हैं. इसी राशि में गुरु वक्री होंगे. पंचांग के अनुसार 20 जून से 14 सितंबर तक वक्री रहेंगे. इसके बाद गुरु मकर राशि में प्रवेश करेंगे.


राहु केतु वक्री
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु दो ऐसे ग्रह हैं जो हमेशा ही वक्री रहते हैं. यानि ये दोनों पाप ग्रह सदैव उल्टी चाल में चलते हैं. वर्तमान समय में राहु वृष राशि और केतु वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Rahu-Ketu जॉब और धन से जुड़े मामलों में अचानक परेशानी देते हैं, इन ग्रहों को ऐसे करें शांत