'मंगल' पाप ग्रह के साथ जब बनाते हैं संबंध तब बनता है 'अंगारक योग', ज्योतिष शास्त्र में इसे माना गया है खतरनाक योग
मंगल ग्रह को एक उग्र और क्रूर ग्रह माना गया है. इसका संबंध युद्ध, रक्त, ऊर्जा आदि से है. जब ये पाप ग्रह के संपर्क में आता है तो बनता है 'अंगारक योग'.
!['मंगल' पाप ग्रह के साथ जब बनाते हैं संबंध तब बनता है 'अंगारक योग', ज्योतिष शास्त्र में इसे माना गया है खतरनाक योग Saturn's Zodiac Capricorn in astrology it is considered a dangerous yog Angarak Yoga is formed from the Mars 'मंगल' पाप ग्रह के साथ जब बनाते हैं संबंध तब बनता है 'अंगारक योग', ज्योतिष शास्त्र में इसे माना गया है खतरनाक योग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/0aba0522fbb5668fcd9621a3c53fff42_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अंगारक योग : 26 फरवरी 2022,शनिवार को दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर मंगल का राशि परिवर्तन हो रहा है. मंगल अब मकर राशि में गोचर करेंगे, जो इनकी उच्च राशि है. मंगल ग्रह जब शुभ ग्रहों के संपर्क में आते हैं तो शुभ और लाभकारी योग का निर्माण होता है, वहीं जब मंगल की युति किसी पाप ग्रह के साथ होती है तो उससे अशुभ और खतरनाक योग का निर्माण होता है. ऐसा ही एक योग है 'अंगारक योग', इसके बारे में आइए जानते हैं.
अंगारक योग
ज्योतिष शास्त्र जब मंगल का पाप ग्रह राहु या केतु से संबंध बनता है तो अंगारक योग बनता है. इस योग को एक अशुभ योग बताया गया है. पाप ग्रह राहु वर्तमान समय में वृषभ और केतु वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. राहु की नजर मकर राशि पर बनी हुई है, जहां पर 26 फरवरी को मंगल का गोचर होने जा रहा है.
इस राशि वाले शत्रु से नहीं घबराते हैं, समय आने पर देते हैं बड़ी चोट
अंगारक योग के लक्षण
अंगारक योग का फल अंगारक योग के कारण व्यक्ति के स्वभाव में उग्रता और क्रोध की स्थिति बढ़ जाती है. व्यक्ति बात-बात पर भड़क उठता है और कभी-कभी हिंसा करने पर भी आतुर हो जाता है. मंगल को उग्र ग्रह माना गया है. मंगल को ग्रहों में सेनापति माना गया है. लेकिन जब ये राहु के साथ आ जाता है तो व्यक्ति क्रोध में गलत कदम उठा लेता है. अंगारक योग के दौरान अग्नि और वाहन आदि के प्रयोग में भी सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं वाद विवाद से भी दूर रहना चाहिए. बड़े भाइयों को नाराज नहीं करना चाहिए.
अंगारक योग के उपाय
- नशा आदि नहीं करना चाहिए.
- गलत संगत से दूर रहें.
- भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
- मन को शांत रखने के लिए अध्यात्म से जुड़ना चाहिए.
- नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखें.
- वाणी में मधुरता बनाएं रखें.
- सभी के साथ विनम्रता से पेश आएं.
अंगारक मंत्र
इस मंत्र का एक माला जाप करें- ओम अंग अंगारकाय नम:
27 और 28 फरवरी को मकर राशि में होने जा रहा है ऐसा कुछ, जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान
चाणक्य नीति: धनी बनना चाहते हैं तो भूलकर भी न करें ये गलती, धनी की देवी लक्ष्मी जी हो जाती हैं नाराज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)