Shani Dev in Capricorn: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में वर्णित 9 ग्रहों में शनि देव का महत्वपूर्ण स्थान है. शनि देव को कर्म फलदाता और न्याय का देवता कहा जाता है. शनिवार का दिन शनि देव की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए किए जाने वाले उपायों के लिए समर्पित होता है. मान्यता है कि व्यक्ति जब अच्छे कार्य करता है तो शनिदेव प्रसन्न होकर उसके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि डालते हैं. जिनके ऊपर शनि देव की कृपा होती है उनको जीवन में समस्त सुखों की प्राप्ति होती है.  


ज्योतिष गणना के मुताबिक, 23 अक्टूबर को शनिदेव मकर राशि में वक्री से मार्गी होंगे और वे 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में मार्गी अवस्था में विराजमान रहेंगे. फिर शनिदेव 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में शनि देव मकर राशि में बैठकर इन राशियों की किस्मत चमकाएंगे.  


मार्गी शनि चमकाएंगे इन लोगों का भाग्य


मीन राशि  (Pisces) : शनि मकर राशि में मार्गी होकर मीन राशि के जातकों को धन लाभ कराएंगे. इन्हें आकस्मिक धन का लाभ हो सकता है. नौकरी के लिए अच्छे-अच्छे ऑफर आ सकते हैं.


कुंभ (Aquarius): शनि देव के मार्गी होने से कुंभ राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है. नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को नौकरी मिल सकती है. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. अचानक धन लाभ के योग है.


मकर (Capricorn): शनि मकर राशि में मार्गी होकर शश नाम का पंच महापुरुष योग बनाएंगे, जो कि इस राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा. इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. नौकरी और व्यापार में वृद्धि होगी. धन लाभ होगा.


करें ये काम शनि चमकाएंगे आपकी किस्मत



  • असहाय, निर्धन और विकलांग व्यक्तिय की मदद करें तथा महिलाओं का सम्मान एवं सहायता करें.

  • दान-धर्म के काम में सहयोग करें.

  • बीमार और कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.

  • आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करें

  • पशु-पक्षियों को परेशान न करें.

  • शनिवार के दिन भूलकर भी मास- मदिरा और शराब का सेवन न करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें - Mercury Transit in Libra: धन बुद्धि के देवता बुध तुला में करेंगे गोचर, इन राशि वालों को होगा फायदा