Shani Dev : शनि की बदलने जा रही है चाल, किन राशियों पर शुरु होगी शनि की ढैय्या और साढ़े साती, यहां जानें
Shani Dev : शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या को शुभ नहीं माना गया है. जब ये किसी राशि पर शुरू होती है, जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानें राशिफल (Rashifal)
Horoscope , Shani Transit 2022 : शनि ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्चपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि की चाल बहुत धीमी है. ये एक राशि से दूसरी राशि में जानें में लगभग ढ़ाई वर्ष का समय लेते हैं. वर्तमान समय में शनि का गोचर मकर राशि में हो रहा है, लेकिन शनि देव अब राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
शनि राशि परिवर्तन कब करेंगे? (Shani Rashi Parivartan 2022)
वर्तमान में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. 29 अप्रैल 2022 को शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. मकर और कुंभ राशियां शनि देव की अपनी राशि मानी जाती हैं क्योंकि इन राशियों का स्वामी ग्रह शनि है.
कर्क राशि (Cancer) पर शनि की ढैय्या शुरू होने जा रही है
पंचांग के अनुसार 29 अप्रैल 2022 से कर्क राशि पर शनि की ढैय्या आरंभ हो जाएगी. शनि की ढैय्या आरंभ होती ही इस राशि पर शनि का प्रभाव शुरू हो जाएगा. इस दौरान कर्क राशि वालों को अपने स्वास्थ्य, जॉब, व्यापार,धन और संबंधों के मामलों पर विशेष ध्यान देना होगा. शनि की ढैय्या में मानसिक तनाव की स्थिति भी बनती है. अत: धैर्य बनाए रखना होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio) पर शनि की ढैय्या शुरू होगी
29 अप्रैल 2022 से वृश्चिक राशि पर भी शनि की ढैय्या शुरू होने जा रही है. वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं. शनि की ढैय्या इस दौरान आपके क्रोध में वृद्धि कर सकती है. गलत निर्णय से जीवन प्रभावित हो सकता है. योजना असफल हो सकती हैं. धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. जीवन साथी का ध्यान रखें और विवाद और तनाव से बचें. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से शनि की ढैय्या से राहत मिल सकती है.
मीन राशि (Pisces) पर शुरू होगी शनि की साढ़े साती
पंचांग के अनुसार शनि के राशि परिवर्तन करते ही है मीन राशि शनि की साढ़े साती की चपेट में आ जाएगी. शनि की साढ़े साती आपके लिए परेशानी ला सकती है. इसलिए विशेष सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान गलत संगत और गलत आदतों का त्याग करें, नहीं तो मुसीबतें बढ़ सकती हैं. जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करें. महत्वपूर्ण कार्यों में जीवनसाथी की मदद और सलाह अवश्य लें. बाधा आने पर घबराएं नहीं, शांति से उसका हल निकालने का प्रयास करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.