Saturn strong in Kundali, Shani Dev Upay: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक़, शनि (Saturn) जिस पर प्रसन्न होते हैं. उसे रंक से राजा बना देते हैं. लेकिन जिस पर उनकी नजर बुरी होती है उसे अनेक मुश्किलों का समाना तो करना पड़ता ही है, वह राजा से रंक भी बन जाता है. ऐसे में शनि ग्रह को कुंडली में मजबूत करने के लिए इन ज्योतिषीय उपायों में कोई एक उपाय जरूर करें. बेहद शुभ होगा.


शनि ग्रह को मजबूत करने के 7 उपाय (Shani Dev Upay)



  • यदि आपकी कुंडली में शनि कमजोर है तो आप कम से कम 19 और अधिक से अधिक 51 शनिवार का व्रत रखें. मान्यता है कि इससे कुंडली के शनि मजबूत होते हैं.

  • शनिवार के दिन काला वस्त्र धारण करें. कम से कम 5 माला ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: मंत्र का जाप करें. चाहें तो 11 या 19 माले का जाप कर सकते हैं.

  • शनिवार के दिन एक पात्र में जल, दूध, चीनी, काला तिल और गंगाजल मिलाकर रख लें और शनि मंत्र का जाप करें. जाप करने के बाद पश्चिम दिशा में मुंह करके पीपल की जड़ में अर्पित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में शनि मजबूत होते हैं.

  • शनिवार के दिन उड़द और सरसों के तेल से बने खाद्य का सेवन करना चाहिए. इससे शनि ग्रह प्रबल होते हैं.

  • इस दिन आप फल में केले का सेवन कर सकते हैं. यह भी मददगार होता है.

  • कुंडली में शनि को प्रबल करने के लिए शनिवार के दिन सरसों का तेल, काली गाय और भैंस का दान करना चाहिए.

  • शनिवार के दिन काला कंबल, काला कपड़ा, काला जूता, चप्पल, लोहा और जटा वाला नारियल दान करने से शनि मजबूत होते हैं.

  • नीलम पहनने से शनि मजबूत होते हैं. जातकों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. ध्यान रहे कि नीलम पहनने के लिए किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की मदद जरूर लेनी चाहिए.

  • कुंडली में शनि को मजबूत करने के लिए शनि देव, हनुमान जी और भगवान शिव की पूजा अर्चना करें.

  • शनि को मजबूत करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि इस जाप से शनि की अति कृपा होती है.


 



Raksha Bandhan Thali: राखी बांधने से पहले बहनें चेक कर लें पूजा की थाली में ये 5 चीजें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.