ज्योतिषीय सौरमंडल की गणना के अनुसार शनि ग्रह की राशियों मकर और कुंभ में सूर्य, शुक्र, बुध सहित गुरु भ्रमण पर हैं. शनि देव स्वयं भी मकर राशि में श्रवण नक्षत्र में 14 अंशों के साथ गोचर कर रहे हैं. यह स्थिति शनिदेव के प्रभाव को बढ़ा रही है. बलवान शनि सब पर कृपा बरसा रहे हैं. सूर्य 14 मार्च की शाम तक कुंभ में रहेंगे. शुक्र 16-17 मार्च की रात्रि में मीन में जाएंगे. आगामी लगभग एक माह तक शनि सौरमंडल के सबसे प्रभावशाली ग्रह बने रहेंगे.
शनि की प्रबलता से सभी राशियों के जातक लाभांवित होंगे. शनि की हर्षित अवस्था सभी पर आशीष बरसाने वाली है. इसका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए सूर्याेदय से पहले उठने की आदत बनाए रखें. आलस्य का त्याग करें. शनि धीमे धीमे आगे बढ़ने वाले ग्रह अवश्य हैं लेकिन उन्हें कार्य टालने वालों और आलस्य से भरे लोगों से अप्रसन्नता रहती है.
कुंभ को वायु तत्व की राशि माना जाता है इसमें सूर्य शुक्र और बुध का गोचर वैचारिक गतिविधियों को गति देने वाला है. लोगों का मन पठन पाठन में लगेगा. श्रेष्ठ विचारों का आदान प्रदान बढ़ेगा. आस्था विश्वास और धर्मानुष्ठानों में वृद्धि होगी. वर्तमान गोचर में भाग्य के देवता शनिदेव की प्रसन्नता सभी जातकों पर लगभग एक समान बनी रहेगी.
हिमाचल की वादियों में Rubina Dilaik और Abhinav Shukla ने लिए थे सात फेरे, ऐसा था दूल्हा और दुल्हन का लुक, यहां देखें Wedding Album
पहला पहला प्यार है: शादी वाले दिन Rupali Ganguly ने पति Ashwin से फोन पर क्यों पूछा ‘भाग तो नहीं गए’?
आखिर ऐसा क्या था खास कि Prabhas की Radhe Shyam के एक सीन को शूट करने के लिए खर्च हुई डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम
Ananya panday ने करवाया ऐसा फोटोशूट कि Suhana khan के मुंह से निकला Oh my god