Saturn Transit 2022 : शनि 30 साल बाद आ रहे हैं अपनी प्रिय राशि में, इन राशि वालों से कह रहे हैं शनि देव, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'
Saturn Transit 2022 : कुंभ राशि में 30 साल बाद शनि देव आ रहे हैं. शनि का ये राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि पर शनि गोचर का क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है.
Shani Dev , Horoscope , Shani Transit 2022 : कर्मफलदाता शनि देव कुछ ही घंटों के बाद राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वर्ष 2022 में शनि का यह राशि परिवर्तन बेहद अहम माना जा रहा है. ढाई साल बाद शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. जो शनि की प्रिय राशि है. कुंभ राशि में शनि का गोचर आरंभ होते ही जहां कुछ राशि वालों की मुसीबत बढ़ने वाली हैं, वहीं इन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को शनि कुछ चीजों में मुश्किले देने जा रहे हैं, इस दौरान कोर्ट कचेहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. इसलिए सावधानी बरतें. वाद विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें. किसी से शत्रुता लेने की आवश्यकता नहीं हैं. ये समय संयम और धैर्य के साथ व्यतीत करने का है. धन की बचत करें. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)- शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए विशेष होने जा रहा है. जिन लोगों को काम में सफलता पाने के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा था, उन्हें शनि का यह राशि परिवर्तन अच्छे परिणाम प्रदान कर सकता है. आपकी प्रतिभा का सराहना होगा. ऑफिस में आपके काम को जो लोग नजरअंदाज करते थे, वे अब ऐसा नहीं कर पाएंगे. आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी. धन की कमी दूर होगी. कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. धैर्य बनाए रखना होगा.
मिथुन राशि (Gemini)- शनि के राशि बदलते ही मिथुन राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. ढैय्या के समाप्त होते ही मिथुन राशि की मुश्किलें कम होना शुरू हो जाएंगी. कार्यों में आने वाली रूकावट दूर हो जाएगी. धन लाभ की स्थिति बनने लगेगी. धन से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जॉब में प्रमोशन, नई जिम्मेदारी मिलने की स्थिति बनेगी. शनि की ढैय्या का ज्योतिष शास्त्र में कष्टकारी बताया गया है.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए शनि का यह राशि परिवर्तन चुनौतियां लेकर आ रहा है. कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या आरंभ होगा. शनि की ढैय्या धन, सेहत और दांपत्य जीवन को प्रभावित कर सकती है. इस दौरान धन का व्यय अधिक होगा. रोग आदि भी परेशान कर सकते हैं. आपके लिए यह समय कुछ चुनौतियों भरा रहने वाला है. इसलिए विशेषस सावधानी बरतें.
Zodiac : इस राशि के लड़के कहलाते हैं अच्छे हसबैंड, पलकों पर सजा कर रखते हैं अपने लाइफ पार्टनर को
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के कार्यों में शनि बाधा प्रदान कर सकते हैं. इस लिए किसी भी कार्य को योजना बनाकर ही कार्य करें नहीं तो हानि हो सकती है. क्रोध करने से बचें, नहीं तो आपकी छवि खराब हो सकती है. शनि लक्ष्य को पूरा करने में चुनौतियां खड़ी करेंगे. दूसरों की बुराई करने और सुनने से नुकसान होगा. सेहत पर विशेष ध्यान रखना होगा.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को शनि संतान और संबंधों को लेकर कुछ दिक्कतें दे सकते हैं. संतान की सेहत आदि से अशुभ समाचार मिल सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी परेशानियों और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक मामलों में समस्या हो सकती है. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. खानपान और सेहत के मामले विशेष सावधान रहना होगा.
तुला राशि (Libra)- शनि देव की ये उच्च राशि मानी जाती है. इस राशि के लोगों पर शनि देव की शुभ दृष्टि रहती है. लेकिन तुला वाले इस समय शनि ढैय्या से पीड़ित हैं. लेकिन इस साल आपको शनि की इस दशा से मुक्ति मिल जाएगी. 29 अप्रैल 2022 को शनि जब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तब आप शनि की दशा से मुक्त हो जाएंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- 29 अप्रैल 2022 से वृश्चिक राशि पर भी शनि की ढैय्या शुरू होने जा रही है. वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं. शनि की ढैय्या इस दौरान आपके क्रोध में वृद्धि कर सकती है. गलत निर्णय से जीवन प्रभावित हो सकता है. योजना असफल हो सकती हैं. धन के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. जीवन साथी का ध्यान रखें और विवाद और तनाव से बचें. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से शनि की ढैय्या से राहत मिल सकती है.
Zodiac Sign : इस राशि की लड़कियां होती है काफी पॉजिटिव, हर कोई करता है तारीफ
धनु राशि (Sagittarius)- शनिदेव के कुंभ राशि में गोचर से धनु राशि के जातकों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा. इसके साथ ही इन्हें धन लाभ के अच्छे संकेत हैं. इस राशि के बीमार जातकों को बीमारी से मुक्ति मिलेगी और जीवन सुख समृद्धि और धन वैभव से भर जाएगा. इनका भाग्य पूरा साथ देगा. बिगड़े काम अब बनने लगेंगे. जिन लोगों की शादी में अड़चने आ रही थीं, अब दूर हो जाएंगी.
मकर राशि (Capricorn)- शनि देव इस राशि के स्वामी ग्रह हैं. वर्तमान में आप पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है. क्योंकि शनि देव इस राशि के स्वामी हैं इसलिए इन पर भी शनि की दशा का उतना बुरा प्रभाव नहीं पड़ता. मकर वालों को 29 मार्च 2025 में शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी.
कुंभ राशि (Aquarius)- इस राशि वालों पर शनि साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है. शनि देव इस राशि के स्वामी है. आपको शनि की दशा से मुक्ति 2027 में मिलेगी. तब तक आपको हर काम में सतर्कता बरतनी होगी.
मीन राशि (Pisces)- फिलहाल इस राशि के लोग शनि की दशा की चपेट में नहीं हैं लेकिन 29 अप्रैल 2022 से आप पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी. बता दें कि इस राशि पर भी शनि का उतना बुरा प्रभाव नहीं पड़ता.