Saturn Transit 2022 : मकर राशि में शनि गोचर कर रह हैं, लेकिन तीन दिन बाद शनि इस राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएगें. शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में आ रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन इस साल की बड़ी खगोलीय घटनाओं में से एक माना जा रहा है.


कर्मफलदाता हैं शनि देव (karmfal data shani)
शनि देव को शास्त्रों में कर्मफलदाता बताया गया है. इसके साथ ही शनि को कलियुग का दंडाधिकारी भी कहा गया है. शनि न्याय के देवता है. भगवान शिव ने शनि देव को यह उपाधि प्रदान की है.


शनि की दृष्टि से कोई नही बच सकता है (shani ki drishti)
पौराणिक कथा के अनुसार शनि की दृष्टि से कोई नहीं बच सकता है. शनि के प्रकोप से मनुष्य ही नहीं स्वयं देवता और प्रेत भी नहीं बच सकते हैं. स्वयं भगवान शिव को भी शनि की दृष्टि के कारण परेशानी उठानी पड़ी थी.


शनि गोचर 2022 (Saturn Transits 2022 )
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि हर ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. इस तरह से इन्हें अपना राशि चक्र पूरा करने में 30 साल का समय लग जाता है. ज्योतिष अनुसार शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. वर्तमान में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं और 29 अप्रैल 2022 से शनि देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि के राशि परिवर्तन करते ही धनु राशि वालों पर से शनि साढ़े साती समाप्त होगी तो मीन राशि के जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे. वहीं मिथुन और तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी तो कर्क और वृश्चिक जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे. शनि के राशि परिवर्तन से इन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, जानते हैं.


कर्क राशि (Cancer)- शनि की ढैय्या कर्क राशि पर शुरू होने जा रहा है. ढैय्या के दौरान जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत के मामले में सावधान रहना होगा. कोई रोग परेशान कर सकता है. संबंध खराब हो सकते हैं. धन का प्रयोग सोच समझ कर करना होगा, धन का व्यय बढ़ेगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों को धन और सेहत के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगी. चोट लगने का खतरा बना रहेगा. जो लोग प्रेम संबंध में हैं उनके सामने बाधा आ सकती है. विवाह आदि में देरी भी हो सकती है. घर में यदि आप बड़े की भूमिका में हैं तो मान सम्मान में कमी आ सकती है. अहंकार और क्रोध की स्थिति बढ़ सकती है. धन की बचत करें, अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय न करें. कार्यों में बाधा आ सकती है. धैर्य बनाए रखना होगा. स्वार्थी और लोभी व्यक्तियों से सावधान रहें. हानि उठानी पड़ सकती है.


Astrology : 'गीता' में कही बात इस राशि के लोगों पर बैठती है सटीक, इस एक आदत के कारण उठाते हैं बड़ा नुकसान


Mercury Transit 2022 : 'बुध' के वृषभ राशि में आने से इन राशि वालों को होगी धन की हानि, शांति के लिए कल से ही करें ये उपाय


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.