Shani Gochar 2023, Saturn Transit Effect: पंचांग के मुताबिक, शनि 17 जनवरी 2023 को मकर राशि की यात्रा पूरी करके स्वराशि कुंभ में दाखिला लेंगे. कुंभ राशि में शनि गोचर से नया साल इन राशि वालों केलिए बेहद शुभ होगा. इन्हें धनलाभ के साथ कई फायदे होने की संभावना है. 


शनि देव 23 अक्टूबर 2022 को मकर राशि में मार्गी हुए थे. वे 17 जनवरी को जब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा जबकि कर्क तथा वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू होगी. आइये जानें कुंभ में शनि गोचर से किन राशियों की किस्मत खुलेगी?


शनि गोचर से इन्हें होंगे कई फायदे  


वृषभ राशि: आपके जिस काम में रुकावट आ रही थीं अब शनि गोचर के प्रभाव से दूर होंगी. किओ बड़ा पद और धन मिलने की सम्भावना है. नौकरी में परिवर्तन संभव है. इस साल करियर और प्रेम जीवन में सफल होंगे. विवाह के प्रबल योग हैं.


कन्या राशि: शनि आपके छठे भाव में गोचर करेंगे. जिसका असर कन्या राशि वालों पर अच्छा पडेगा. इनकेकाफी समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. पारिवारिक विवाद से छुटकारा मिलेगा. इस दौरान यदि कोई कानूनी विवाद है तो इन मामलों में भी सफलता मिलेगी.


मिथुन राशि : कुंभ में शनि गोचर से मिथुन राशि में शनि ढैय्या का प्रभाव खत्म होगा. इन्हें तनाव से मुक्ति मिलेगी. करियर में अच्छे समय की शुरुआत होगी.


तुला राशि : 17 जनवरी को तुला राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. इनके रुके हुए कार्य अब शुरू होंगे. तनाव कम होगा. मानसिक सुख और शांति मिलेगी. धन और करियर के क्षेत्र  में सफलता मिलेगी.


धनु राशि : धनु राशि वालों को लम्बे समय के बाद शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. इनके कष्टों का अंत होगा. आर्थिक उन्नति होगी. मानसिक तनाव और रोग से छुटकारा मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा.


यह भी पढ़ें 


Grahan 2023 date:  नए साल में कब और कितने ग्रहण होंगे? कहां दिखाई देंगे? इन ग्रहणों के बारे में जानें सब कुछ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.