Surya Gochar 2023: ग्रहों के राजा सूर्य अपने पुत्र एवं न्यायाधिकारी व कर्मफलदाता शनि के घर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और शनि में शत्रुता का भाव रहता है. ऐसे में जब सूर्य शनि के घर में गोचर कर रहें हैं, तो इसका असर कुछ राशियों के लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. सूर्य-शनि के प्रभाव से इन राशियों में कोहराम मच जाएगा. इस लिए इन्हें इस दौरान बहुत ही सतर्क रहना होगा. आइये जानें इन राशियों के बारे में:-
मिथुन राशि: सूर्य देव आपकी की कुंडली के तीसरे भाव के स्वामी होते हैं. इस भाव से व्यक्ति के साहस और पराक्रम का विचार किया जाता है. सूर्य आपके 8वें भाव में गोचर कर रहें हैं. इस भाव में सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ नहीं होगा. वाणी पर नियन्त्रण रखें. कार्यस्थल पर अधिकारियों से तनाव मिल सकता है. इसलिए इस दौरान आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है.
मकर राशि: आपके लिए सूर्य अष्टम भाव के स्वामी होते हैं. इस भाव से जीवन में होने वाली दुर्घटना और आकस्मिक घटनाओं पर विचार किया जाता है. आपके लग्न में सूर्य गोचर कर रहें हैं. इससे कार्यों में थोड़ी देरी होगी. पिता और पत्नी से मदभेद हो सकते हैं.
कुंभ राशि: इस राशि वालों के लिए सूर्य मारक स्थान के स्वामी होते हैं जबकि सूर्य गोचर आपके 12वें भाव में हुआ है. इस दौरान आपको अपने कीमती सामान का ध्यान रखना चाहिए. तरक्की में अभी समय लगेगा. आयात और निर्यात से जुड़े व्यापार में अभी कठिनाई रहेगी.
यह भी जान लें: जानकारी के लिए बतादें कि सूर्य 14 जनवरी को 8 बजकर 21 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश किये है जो यहां पर 13 फरवरी 2023 तक विराजमान रहेंगे. वहीं शनि मौजूदा समय में मकर राशि में संचरण कर रहें हैं और ये 17 जनवरी को मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.