Dream Interpretation in Hindi: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का अर्थ होता है. सपने जीवन में होने वाली अच्छी और बुरी घटनाओं का संकेत भी होते हैं. इसलिए जब भी सपने में कोई चीजें देखें तो उसके अर्थ को समझना चाहिए. कभी सपने में दिखाई देने वाली चीजें होने वाली बुरी घटनाओं से बचाती हैं, ये सपने हमे सावधान और सचेत भी करते हैं. सपने में यदि ये चीजें दिखाई दें तो इनका क्या अर्थ होता है आइए जानते हैं.
सपने में खुद को देखना- सपने में स्वयं को देखना बहुत ही विशेष माना गया है. कई बार व्यक्ति स्वयं को सपने में देखता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब व्यक्ति स्वयं को सपने में देखता है तो इसका अर्थ ये है कि बहुत जल्दी कोई खुशखबरी मिलने वाली है. ये सपना इस बात का भी संकेत है कि कोई रूका हुआ कार्य पूर्ण होने वाला है या फिर जॉब में प्रमोशन, बिजनेस में लाभ का भी संकेत है.
सपने में पानी देखना- सपने में पानी का दिखाई देना शुभ माना गया है, लेकिन यदि सपने में गंदा पानी दिखाई दे तो ये जीवन में आने वाली परेशानियों की तरफ भी इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में यदि नदी का साफ पानी दिखाई दे तो इसका अर्थ शुभ होता है.
सपने में शिव मंदिर देखना- सावन का महीना चल रहा है. 16 अगस्त 2021 को सावन का आखिरी सोमवार भी है. सावन में सोमवार का दिन विशेष माना गया है. सावन सोमवार में भगवान शिव की पूजा करना बहुत ही उत्तम माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में यदि शिव मंदिर दिखाई दे तो इसका अर्थ जीवन में धन की प्राप्ति होने जा रही है. इसके साथ ही किसी समस्या से निजात मिलने वाली है, यानी कोई पुराना कष्ट दूर होने वाला है. सावन में शिव मंदिर के सपने में दर्शन करना बहुत ही शुभ होता है.
Chanakya Niti: इन गलत आदतों से दूर रहकर ही दांपत्य जीवन को बना सकते हैं खुशहाल, जानें चाणक्य नीति
ज्योतिष, ससुराल और भाग्य: इन राशियों की लड़कियां अपने गुण और स्वभाव से ससुराल का बदल देती हैं भाग्य