Sawan 2021: श्रावण मास यानि सावन का महीना. सावन के महीने का इंतजार शिव भक्तों को वर्षभर रहता है. शिवभक्तों के लिए सावन का महीना विशेष माना गया है. सावन का महीना कब आरंभ हो रहा है आइए जानते हैं. आषाढ़ मास 25 जून 2021 को आरंभ हुआ था. इस मास का समापन 24 जुलाई 2021 को पूर्णिमा की तिथि को होगा. इस पूर्णिमा की तिथि को आषाढ़ी पूर्णिमा भी कहा जाता है. श्रावण मास का आरंभ 25 जुलाई 2021 से होगा.


सावन का महीना (Sawan 2021 Start Date and End Date)
पंचांग के अनुसार इस वर्ष सावन का महीना रविवार से आरंभ हो रहा है. 25 जुलाई 2021 रविवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन आयुष्मान योग बन रहा है. चंद्रमा इस दिन मकर राशि में विराजमान रहेगा.


सावन का पहला सोमवार (Sawan Somvar 2021)
सावन मास में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. पौराणिक मान्यता है कि सावन के सोमवार में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से अत्यंत शुभ फल प्राप्त होते हैं. सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में आने वाली सभी बाधाएं और परेशानियां दूर होती है. सावन में सोमवार कब कब हैं जानते हैं-


सावन सोमवार लिस्ट (Sawan Somvar 2021 Start Date)



  1. पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021

  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021

  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021

  4. चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021


सावन का महत्व (Sawan Importance)
सावन के महीने का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना के लिए सावन मास सर्वश्रेष्ठ है. सावन में सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव को उपासना को विशेष फलदायी माना गया है. सावन मास में ही कावड़ यात्रा का आयोजन होता है. सावन के सोमवार में भगवान शिव का अभिषेक नवग्रहों का दोष दूर करता है.


यह भी पढ़ें
Chanakya Niti: प्रेम संबंध में इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, नहीं तो संबंध हो जाते हैं खराब


Budhaditya Yoga: सूर्य और बुध ग्रह की युति से बनता है बुधादित्य योग, जिसकी कुंडली में होता है उसे जीवन में मिलती है अपार सफलता