Sawan 2022 Saturday, Shani Dev Upay: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन का महीना (Sawan Month 2022) 14 जुलाई को प्रारंभ होकर 12 अगस्त को समाप्त होगा. इस बार इस साल के सावन महीने में कुल 4 शनिवार (Sawan 2022 Saturday) पड़ रहें हैं. जिसमें से पहला शनिवार 16 जुलाई को पड़ा था. अब बाकी के तीन शनिवार जो कि 23 जुलाई, 30 जुलाई और 6 अगस्त को पड़ेंगे. सावन (Sawan 2022) के ये तीनों शनिवार कुंभ और मकर राशि समेत इन 5 राशियों केलिए बेहद खास होने जा रहा है. कुंभ और मकर समेत इन 5 राशि के जातकों को शनिवार के दिन शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja) की जानी चाहिए. इनके लिए सावन के इन तीनों शनिवारों के दिन शनि देव की पूजा का विशेष महत्व है.
कुंभ मकर और धनु राशि समेत इन पर है चल रही शनि महादशा (Shani Mahadasha)
मौजूदा समय में शनि देव मकर राशि में वक्री हैं. शनि देव के मकर राशि में वक्री होने से मकर समेत कुंभ और धनु राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है जबकि मिथुन व तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव है. इन राशि वालों को शनि देव के प्रभाव को कम करने के लिए सावन के शनिवार को ये अचूक और सरल उपाय करने चाहिए.
शनि देव के उपाय (Shani Upay)
- सावन के हर शनिवार के दिन शनि देव के साथ भगवान शंकर की उपासना करनी चाहिए. शास्त्रों की मान्यता है कि शंकर भगवान की पूजा करने से शनि देव का प्रभाव कम होता है.
- सावन माह के तीनों शनिवार के दिन भगवान शंकर और शनि देव की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार शनि देव भगवान शंकर के शिष्य और परम भक्त हैं. इस लिए शंकर भगवान की पूजा करने से शनिदेव की महादशा से छुटकारा मिलता है.
- इन राशि वालों को सावन मास में पड़ने वाले शनिवार को शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव व शनिदेव की कृपा से कष्टों से मुक्ति मिलती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.