Shrawan Saturday Remedies: सावन (Sawan 2022) का महीना 14 जुलाई से शुरू हो गया है और यह माह 12 अगस्त को समाप्त होगा. इस माह में कुल 4 शनिवार पड़ेंगे. इनमें से 16 जुलाई, 23 जुलाई 30 जुलाई और 6 अगस्त को शनिवार दिन पड़ रहा है. जिन व्यक्तियों की कुंडली में शनि दोष का कुप्रभाव है तथा वे शनि महादशा से परेशान हैं. तो उन्हें उनके लिए सावन का माह (Sawan Shanivar) और इसका हर शनिवार विशेष फलदायी होगा. बशर्ते उन्हें कुछ ये विशिष्ट प्रकार के उपाय करने चाहिए. सावन के हर शनिवार को ये उपाय (Sawan Shanivar Upay)  करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है. जीवन में सुख समृद्धि आती है घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.


सावन का हर शनिवार इनके लिए है विशेष (Sawan Shanivar Special)


सावन का माह शुरू होने के 2 दिन पहले ही शनि कुंभ राशि से निकलकर 6 महीने के लिए मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में सावन माह के दौरान तीन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और दो राशियों पर ढैय्या चल रही है. इस समय मकर, कुंभ और धनु राशि पर साढ़ेसाती तथा मिथुन एवं तुला राशि पर ढैय्या का प्रकोप है.


सावन शनिवार को करें ये उपाय (Sawan Shanivar Upay) 


धार्मिक मान्यता है कि सावन के शनिवार को अगर भगवान शिव की पूजा के साथ -साथ शनि देव की भी विधिवत पूजा की जाय तथा ये कुछ विशेष उपाय भी किये जाएँ तो शनि दोष से मुक्ति मिलती है. सावन महीने में शनिवार के दिन सरसों के तेल से शनि देव का अभिषेक करना चाहिए. इसके बाद काले तिल, उड़द दाल और तेल का दान करें. शनि के इस उपाय से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है.


शनिवार के दिन शनि पूजन के बाद शिव चालीसा (Shiva Chalisa) और शनि चालीसा (Shani Chalisa) दोनों का पाठ करना चाहिए. इस उपाय से शनि देव के बुरी नजर से बचा जा सकता है. सावन के महीने में पड़ने वाले शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस उपाय से शनिदोष से मुक्ति मिल जाती है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.