Sawan 2022 Vastu Dosh: शिव जी की भक्ति के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना गया है. श्रावण मास में आने वाले सोमवार में भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा और व्रत करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और समस्त सुखों की प्राप्ती होती है. सावन का पावन महीना आज यानी 14 जुलाई (Sawan 2022 start date) से शुरू हो गया है. सावन में शिव बेहद प्रसन्न मुद्रा में होते हैं. चारों ओर काफी ऊर्जा होती है. शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका सावन में उपयोग करने पर घर के वास्तु दोष दूर हो सकते हैं. आइए जानते हैं वो उपाय.


सावन में इन उपायों से दूर होगा घर का वास्तुदोष: (Sawan 2022 Vastu dosh Upay)


गंगाजल का छिड़काव


शिव जी जल बहुत प्रिय है. सावन सोमवार की पूजा में शिवलिंग का गंगाजल से जरूर अभिषेक करें इससे भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और तमाम परेशानियों से हमें मुक्ति दिलाते हैं.  सावन में पूरे घर में नियमित गंगाजल का छिड़काव करने से वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. परिवार की सुख-शांति भंग नहीं होती.


वाटर फाउंटेन


सावन के महीने में उत्‍तर या पूर्व दिशा में जल स्‍त्रोत जैसे आर्टिफिशियल वाटर फाउंटेन लगाना शुभ माना जाता है इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. नेगेटिविटी दूर होती है. सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है.


कलह से बचाव


गृहक्लेश से मुक्ति, आरोग्य का वरदान पाना चाहते हैं तो सावन में घर के ईशान कोण में सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करें.


धन की समस्या


आर्थिक संकट को दूर करने के लिए घर की पूर्व दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाएं. रोजाना इनमें जल अर्पित करें और शाम को घी का दीपक लगाएं. इससे धन का आगमन होगा. दरिद्रता नहीं आएगी.


विवाह में बाधा


सावन माह में अगर कुंवारी कन्‍याएं घर में तुलसी का पौधा लगाएं तो जल्द विवाह के योग बनते हैं. तुलसी को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. घर की उत्तर दिशा में तुलसी लगाना शुभ माना गया है.


Sawan 2022: सावन में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये 5 सामग्री, शिव जी के वरदान से रह जाएंगे वंछित


Happy Sawan 2022 Images: सावन में शि‌व भक्तों को भेजें ये मैसेज, शुभकामनाएं संदेश, कोट्स


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.