Sawan 2022, Lucky Zodiac Sign: सावन आज से शुरू हो चुके हैं. पंचांग (Panchang) के अनुसार सावन का महीना शुभ मुहूर्त में आरंभ हुआ है. इस कारण इस मास का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. सावन का महीना (Sawan 2022) भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. मान्यता है कि इस मास में जो भक्त श्रद्धा और भक्तिभाव से भोलेनाथ और माता पार्वती की विधि पूर्वक उपासना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कृपा बनी रहती है. इस बार का सावन का महीना कुछ राशियों के लिए भी विशेष होने जा रहा है. इन राशि की लड़कियों को पर भगवान भोलेनाथ (Lord Shiv) की कृपा बरसने जा रही है. ये लकी राशियां (Lucky Zodiac Sign) कौन सी हैं आइए जानते हैं.


वृषभ राशि (Taurus)- सावन का महीना आपके लिए विशेष होने जा रहा है. आपकी राशि के स्वामी शुक्र हैं. जो सावन (Sawan 2022) आरंभ होने के ठीक एक दिन पहले ही राशि बदल चुके हैं. जिन लड़कियों की विवाह में देरी हो रही है. सुयोग्य वर मिलने में दिक्कत आ रही है तो इस माह में दूर हो सकती है. सोमवार को भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें लाभ प्राप्त होगा.


मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए सावन का महीना मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा. हालांकि आपकी राशि पर शनि की ढैय्या आरंभ हो चुकी है. भगवान शिव की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इसलिए सावन का महीना (Sawan 2022) आपके लिए विशेष है. सावन में प्रत्येक शनिवार और सोमवार भगवान शिव की पूजा करें और दान आदि का कार्य करें.


कन्या राशि (Virgo)- सावन में किए गए उपाय और पूजा से आपको राहत मिलगी. जिन लड़कियों की राशि कन्या है उन्हें लाभ प्राप्त होने जा रहा है. विवाह की बात तय हो सकती है. करियर और सेहत से जुड़ी यदि कोई समस्या चल रही है तो उसमें भी लाभ मिलेगी. सावन सोमवार (Sawan Somwar 2022) को भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाएं. विधि पूर्वक अभिषेक करें. व्रत में नियमों का पालन करें, विशेष फल प्राप्त होंगे.


Zodiac Sign: इन राशि वालों को तुरंत छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, रुक जाता है विकास


Chaturmas 2022: इन राशि वालों को चार माह तक रखनी होगी विशेष सावधानी, जानें राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.