Sawan 2022: सावन का महीना शुरू, इन राशियों को रहना होगा सावधान, बाधा और परेशानी का करना पड़ सकता है सामना
Sawan 2022, Rashifal: सावन का महीना ग्रहों की चाल की दृष्टि से विशेष है. कुछ राशियों को इस महीने विशेष सावधानी बरतनी होगी. आइए जानते हैं इन राशियों पर प्रभाव-
![Sawan 2022: सावन का महीना शुरू, इन राशियों को रहना होगा सावधान, बाधा और परेशानी का करना पड़ सकता है सामना Sawan 2022 July to august Mesh rashi Meen rashi and these zodiac signs have to be careful Sawan 2022: सावन का महीना शुरू, इन राशियों को रहना होगा सावधान, बाधा और परेशानी का करना पड़ सकता है सामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/14/4cad0c39ce0bbac6beadc3c919fd327d1657796758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan 2022, Horoscope in Hindi: सावन मास आज से आरंभ हो चुका है. ये महीना 14 जुलाई 2022 से 12 अगस्त 2022 तक रहेगा. इस महीने ग्रहों का परिवर्तन और नक्षत्रों की स्थिति मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगी. लेकिन इन राशियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी. जानते हैं राशिफल (Rashifal)-
मेष राशि (Aries)- सावन का महीना आपके लिए विशेष है. मेष राशि में पाप ग्रह राहु गोचर कर रहा है. वर्तमान समय में मंगल ग्रह भी आपकी राशि में विराजमान है. मंगल 10 अगस्त 2022 तक आपकी राशि में विराजमान रहेगा. जब मंगल और राहु की युति रहेगी. तब अंगारक योग रहेगा. ये खतरनाक योग है. इस दौरान क्रोध और अहंकार से बचना होगा. विवाद से दूर रहें.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि में शनि का गोचर हो चुका है. शनि वक्री हैं, अगले 6 माह तक शनि आपकी राशि में विराजमान रहेंगे. आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती का भी प्रभाव बना हुआ है. सावन में धन के व्यय पर नियंत्रण करना होगा. धन का निवेश जल्दबाजी में न करें. धन की हानि हो सकती है. दांपत्य जीवन में तनाव की स्थिति न बनने दें. विद्यार्थी परिश्रम में कमी न आने दें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए सावन का महीना विशेष है. मीन राशि में गुरु विराजमान हैं. गुरु को बृहस्पति ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. सावन में गुरु वक्री हो रहे हैं. 29 जुलाई को गुरु आपकी ही राशि में वक्री हो जाएंगे. पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. उच्च पद पर बैठे लोगों से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. विवाह संबंधी कार्यों में विलंब हो सकता है. अहंकार से बचें. दूसरों का अपमान न करें. धार्मिक कार्यों में रूचि लें.
Sawan 2022: शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र, सावन में इन मंत्रों का जाप करने से प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ
Sawan 2022: इन राशि की लड़कियों के लिए सावन का महीना है विशेष, कर लें ये उपाय, फिर देखें चमत्कार
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)