Sawan Month 2022: इस माह में इन जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सारे दुःख -दर्द होंगें दूर
Shrawan Month 2022 Zodiac Sign: सावन का महीना कल 14 जुलाई से शुरू होने वाला है. यह महीना इन राशियों के लिए शुभ होगा.
![Sawan Month 2022: इस माह में इन जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सारे दुःख -दर्द होंगें दूर Sawan 2022 Maa Lakshmi s grace will rain on these zodaic in Shrawan month all sorrows and pains will go away Sawan Month 2022: इस माह में इन जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सारे दुःख -दर्द होंगें दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/9e86b2159d6edd8523ce7c94ecfe40451657714758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maa Lakshmi Blessings in Sawan Month 2022: हिंदू कैलेण्डर के अनुसार, आषाढ़ माह के बाद सावन का महीना शुरू होगा. धार्मिक दृष्टि से सावन के माह का विशेष महत्व है. इसमें भगवान शिव की पूजा की जाती है. सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा के अलावा धन की देवी का आर्शीवाद भी मिलेगा. यह महीना कुछ राशियों के लिए खास होगा.
सावन में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा (Maa Lakshmi Blessings in Zodiac Sign)
धनु राशि- सावन का महीना धनु राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. इस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. मां की कृपा से इन्हें नये काम की जिम्मेदारी मिल सकती है. नौकरी करने वालों के लिए सावन का महीना तरक्की लेकर आयेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति संपत्ति खरीदना चाह रहें हैं या फिर कोई नया काम शुरू करने वाले हैं तो उनके लिए यह समय बहुत अनुकूल है.
सिंह राशि- इनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. मां लक्ष्मी की कृपा से इन्हें अचानक धन प्राप्त हो सकता है. इनकी सेहत अच्छी रहेगी. इन्हें इनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. किस्मत इनके पक्ष में है.
मीन राशि- सावन का माह इन राशियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. मां लक्ष्मी की कृपा से इन्हें अचानक धन मिल सकता है. इन राशियों के लिए यह महीना दान पुण्य के लिए उत्तम है. इन्हें वाहन सुख मिलेगा.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए सावन का महीना शुभ संकेत लेकर आया है. ज्योतिष के अनुसार इस माह में जरूरतमंद की मदद करने से कई गुना पुण्य फल प्राप्त होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में इन्हें सफलता मिलेगी. बहुत कुछ संभव है कि इस महीनें में यह मामला सुलझ जाये.
तुला राशि- इनके मान सम्मान और धन वैभव में वृद्धि होगी. राजनीति के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. सावन के माह में तुला राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती दोनों की कृपा बरसेगी. मधुर वाणी के चलते इन्हें सम्मान मिलेगा.
Lal Dhaage Ke Totke: सिर्फ इन दो दिनों में बदलें हाथ का कलावा, नहीं तो होगा अशुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)