Sawan 2020: सावन सोमवार है बेहद खास, कर्क राशि में बुधादित्य योग के साथ बन रहे हैं कई शुभ योग
Sawan 2020: सावन का दूसरा सोमवार (sawan Somwar 2022) विशेष है. कर्क (Cancer), मकर (Capricorn) और मीन राशि (Pisces) में विशेष संयोग बना है.
![Sawan 2020: सावन सोमवार है बेहद खास, कर्क राशि में बुधादित्य योग के साथ बन रहे हैं कई शुभ योग Sawan 2022 Sawan Somvar Special yoga in Cancer Capricorn Pisces know July 24 2022 calendar Sawan 2020: सावन सोमवार है बेहद खास, कर्क राशि में बुधादित्य योग के साथ बन रहे हैं कई शुभ योग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/2bd050fc90ca060082e29cbdad4027381658409711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan 2022: सावन के दूसरे सोमवार (Sawan 2nd Somwar) का शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार है. पंचांग (Panchang 24 July 2022) के अनुसार सावन सोमवार को कर्क राशि में बुधादित्य योग (Budh Aditya yoga) बन रहा है. जिसे ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत ही शुभ योग माना गया है. इस दिन और क्या विशेष है आइए जानते हैं-
सावन के दूसरे सोमवार पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन द्वादशी की तिथि रहेगी. इस दिन कामिका एकादशी का पारण किया जाएगा. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. इसलिए सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु की पूजा का भी योग बना हुआ है.
कर्क राशि में बन रहा है बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga in Cancer)
सावन दूसरे सोमवार को कर्क राशि में अत्यंत शुभ योग बन रहा है. इस दिन इस राशि में ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह की युति बन रही है. सूर्य और बुध की युति बुधादित्य योग बनता है, इस योग को ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ माना गया है.
मकर में शनि और मीन राशि में गुरु का गोचर (Shani In Capricorn)
सावन के दूसरे सोमवार दो महत्वपूर्ण राशियों में इनके स्वामी विराजमान रहेंगे. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, और मीन राशि के स्वामी बृहस्पति यानि गुरु हैं. ये दोनों ही ग्रह इस दिन अपनी अपनी राशि में मौजूद रहेंगे. जब कोई ग्रह अपने ही ग्रह में मौजूद रहता है तो ये अत्यंत शुभ योग माना जाता है.
कर्क, मकर और मीन राशि वाले करें ये उपाय (Jyotish Upay Hindi)
सावन सोमवार को इन तीन राशियों में विशेष स्थितियां देखने को मिल रही है. इसलिए इन राशि वालों के लिए सावन का दूसरा सोमवार विशेष है. इस दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए विधि पूर्वक शिव जी का अभिषेक करें. अभिषेक करने से शिव जी जल्द प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते है. जीवन में आने वाली परेशानियों को भी दूर करते हैं.
Astrology: पाप ग्रह होने के बाद भी ये दो ग्रह बना देते हैं रातों-रात स्टार
Venus Transit 2022: कर्क राशि में शुक्र ग्रह का गोचर, इन राशि वालों की होने जा रही है जेब ढीली
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)