Sawan 2022: सावन के दूसरे सोमवार को बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ संयोग, यहां देखें पूरी लिस्ट
Sawan Second Somvar 2022: सावन (Sawan 2022) का दूसरा सोमवार 25 जुलाई 2022 को है. इस दिन पंचांग (Panchang) के अनुसार कई शुभ संयोग (Shubh Muhurat) बन रहे हैं.
Sawan Second Somvar 2022: सावन यानि श्रावण मास आरंभ हो चुका है. सावन का महीना (sawan month 2022) भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना गया है. मान्यता है कि सावन (Sawan 2022) में पड़ने वाले सोमवार में विधि पूर्वक शिवजी (Lord Shaiva) और माता पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सावन का पहला सोमवार (Sawan First Monday) निकल चुका है, अब शिव भक्तों को सावन के दूसरे सोमवार का इंतजार है.
सावन का दूसरा सोमवार कब है? (Sawan Second Monday)
पंचांग के अनुसार सावन का दूसरा सोमवान 25 जुलाई 2022 को है. इस दिन श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि रहेगी. विशेष बात ये है कि इस दिन कामिका एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा.
नक्षत्र (Nakshatra)
सावन के दूसरे सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. इस दिन ध्रुव नाम का योग बना हुआ है. इस दिन सूर्योदय प्रात: 5 बजकर 38 मिनट पर होगा, वहीं सूर्यास्त शाम 7 बजकर 16 मिनट पर होगा. इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में प्रात: 11 बजकर 33 मिनट तक रहेगा इसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेगा.
सावन के दूसरे सोमवार को क्या करना चाहिए? (What to Do in Sawan Monday Fast)
सावन के दूसरे सोमवार विधि पूर्वक भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है.
सावन दूसरे सोमवार को बनन रहे हैं शुभ योग (Sawan 2022, Panchang In Hindi)
पंचांग के अनुसार सावन के दूसरे सोमवार पर कई शुभ योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
- ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: 04:16 से 04:57 तक
- प्रातः सन्ध्या- प्रात: 04:36 से 05:38 तक
- अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12:00 से 12:55 तक
- विजय मुहूर्त- दोपहर 02:44 से 03:38 तक
- गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:03 से 07:27 तक
- सायाह्न सन्ध्या- शाम 07:17 से 08:19 तक
- अमृत काल- दोपहर 03:10 से 04:58 तक
- निशिता मुहूर्त- प्रात: 12:07 से 12:49 तक (26 जुलाई 2022)
- सर्वार्थ सिद्धि योग- प्रात: 05:38 से 01:06 तक (26 जुलाई 2022)
- अमृत सिद्धि योग- प्रात: 05:38 से 01:06 तक (26 जुलाई 2022)
साप्ताहिक राशिफल: मेष, कर्क, सिंह राशि वाले सावधान रहें, 12 राशियों का जानें राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.