Sawan 2022: सावन में शिव जी की पूजा करने से कौन-कौन से ग्रह होते हैं शांत, नहीं जानते हैं तो यहां करें क्लिक
Sawan 2022 Puja: सावन 2022 का पावन महीना आरंभ होने जा रहा है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन में शिव जी की पूजा करने से अशुभ ग्रह भी शांत हो जाते हैं.
![Sawan 2022: सावन में शिव जी की पूजा करने से कौन-कौन से ग्रह होते हैं शांत, नहीं जानते हैं तो यहां करें क्लिक Sawan 2022 Shani Dev Rahu Ketu Lord Shiva Blessings in Sawan Puja Sawan 2022: सावन में शिव जी की पूजा करने से कौन-कौन से ग्रह होते हैं शांत, नहीं जानते हैं तो यहां करें क्लिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/f0605f8beb279d5a0a60c567a87c9c331657534402_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सावन 2022 का महीना आरंभ होने में अब कुछ दिनों का समय शेष है. शिव भक्तों का प्रिय मास ज्योतिषीय दृष्टि से भी विशेष माना गया है. मान्यता है कि सावन का महीना का भगवान शिव का अत्यंत प्रिय महीना है. सावन मास में की जानें वाली पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है. इतना ही नहीं भगवान शिव की कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है.
सावन कब है? (Sawan 2022 Start Date)
पंचांग के अनुसार सावन मास का प्रारंभ 14 जुलाई 2022 से हो रहा है. इस वर्ष सावन का महीना यानि श्रवण मास 29 दिनों काउ रहेगा. सावन का महीना 12 अगस्त 2022 को समाप्त होगा.
भगवान शिव की पूजा (Lord Shiva Puja)
सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. शिवभक्त श्रवण यानि सावन मास में भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहते हैं. सावन मास में विधि पूर्वक पूजा करने से ग्रहों की भी शांति होती है. जिन लोगों की कुंडली में राहु, केतु, शनि, चंद्रमा यदि अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं, और जीवन कष्टों से भरा हुआ है, धन की कमी बनी रहती है. रोग आदि से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा और अभिषेक ग्रहों की अशुभता से जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने वाला माना गया है. यही कारण है सावन मास का लोग वर्षभर इंतजार करते हैं. सावन में भगवान शिव की पूजा इन ग्रहों को शांत करने में सहायक मानी गई है-
- शनि देव (Shani Dev)- ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. मान्यता है कि शनि अपनी साढ़े साती, ढैय्या, दशा और महादशा में अशुभ फल प्रदान करते हैं. जिस कारण मनुष्य का जीवन कष्टों से भर जाता है. सावन में भगवान शिव की पूजा करने से शनि की अशुभता दूर होती है. शनि भगवान शिव की पूजा करने से प्रसन्न होते हैं.
- राहु-केतु (Rahu Ketu)- ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों ग्रहों को पाप ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. ये जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के कारक है. राहु केतु से कालसर्प दोष और पितृ दोष जैसे खतरनाक योग बनते हैं, जिन लोगों की कुंडली में ये योग होते हैं उन्हें अधिक संघर्ष करना पड़ता है. सावन में भगवान शिव की पूजा राहु-केतु से जुड़ी समस्याओं को दूर करने वाली मानी गई है.
Weekly Horoscope: मेष राशि से कन्या राशि तक के लोगों का जानें साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope: तुला से मीन राशि तक के लोगों के लिए कैसा है ये सप्ताह, जानें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)