Sawan 2022: सावन के पहले शनिवार को करें ये विशेष उपाय, शनि की होगी कृपा, महादशा से मिलेगी राहत
Sawan 2022, Shanivar Upay: पहला सावन शनिवार 16 जुलाई को है. सावन शनिवार को भगवान शिव और शनि देव (Shani Dev) दोनों की पूजा करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है.
Sawan 2022, Shani Dev, Shani Ke Upay: सावन का माह शुरू हो चुका है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सावन का पहला शनिवार 16 जुलाई को है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. जबकि सावन का महीना भगवान शिव जी को. ऐसे में सावन के महीने में शनिवार के दिन भगवान शिव और शनिदेव दोनों की पूजा करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. भगवान शिव की पूजा से जहां भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है वहीं शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने पर शनि महादशा समेत कई ग्रहों के दोष खत्म हो जाते हैं. ऐसे में सावन के पहले शनिवार का विशेष महत्त्व है. शनि महादशा से पीड़ित लोगों के लिए यह समय बहुत उत्तम है. उन्हें शनिवार के दिन ये उपाय जरुर करने चाहिए.
सावन शनिवार को करें ये उपाय
लोगों को, विशेष कर उन्हें जिन पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही है या शनि की महादशा से पीड़ित हैं, सावन माह में शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा जरूर करनी चाहिए. इसके साथ ही शनि उपाय भी करने चाहिए. मान्यता है कि इससे शनिदेव के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ भी प्रसन्न होते हैं.
- सावन शनिवार के दिन सरसों के तेल से शनिदेव का अभिषेक करें.
- सावन शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने के बाद काले तिल, उड़द दाल और तेल का दान करें. यह दान जरूरतमंद और गरीब लोगों को करना चाहिए.
- सावन शनिवार के दिन शिव और शनि चालीसा दोनों का पाठ करना लाभकारी होता है.
- सावन शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सूर्योदय से पहले और शाम को सूर्यास्त के बाद सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय से शनि देव और भगवान शिव दोनों प्रसन्न होते है तथा शनिदोष से मुक्ति मिलती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.