Shani Dev: सावन (Sawan 2022) के महीने में शनि देव शिव भक्तों को परेशान नहीं करते हैं. इस महीने जो व्यक्ति भोलेनाथ की पूजा श्रद्धा और पूर्ण भक्तिभाव से करता है, उसे शनि परेशान नहीं करते हैं. वर्तमान समय में 5 राशियों पर शनि देव की सीधी दृष्टि है. ये राशियां कौन-कौन सी हैं, आइए जानते हैं-



  1. मिथुन राशि (Gemini)

  2. तुला राशि (Libra)

  3. धनु राशि (Sagittarius)

  4. मकर राशि (Capricorn)

  5. कुंभ राशि (Aquarius)


साढ़े साती और ढैय्या (Sade Sati and Dhaiya)
वर्तमान समय में इन 5 राशियों पर शनि की दृष्टि (Shani ki Drishti) बनी हुई है. इसमें से धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती और मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. इन राशि वालों के लिए 23 जुलाई 2022 का दिन विशेष है. इस दिन शनि देव अपनी ही राशि मकर में गोचर कर रहे हैं. शनि इस समय वक्री (Shani Vakri 2022) हैं. मान्यता है कि इन दशाओं में शनि शुभ फल प्रदान नहीं करते हैं. साढ़े साती और ढैय्या के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि इन राशि वालों को भी जीवन में बाधा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो सावन का दूसरा शनिवार आपके लिए शुभ फल लेकर आ सकता है.


शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
शनि देव को कर्मफलदाता कहा गया है. ये कलियुग के दंडाधिकारी है. शनि की दृष्टि से मनुष्य ही नहीं देवता भी बच पाते हैं. ये वरदान शनि देव को भगवान शिव ने तपस्या से प्रसन्न होकर दिया था. सावन शनिवान के दिन ऐसा क्या करें, जिससे शनि की क्रूर दृष्टि से बचा जा सके आइए जानते हैं-


शनिवार के दिन शनि चलीसा (Shani Chalisa) का पाठ करें.



  1. शनि मंत्र का एक माला जाप करें.

  2. शनि मंत्र (Shani Mantra)- ऊँ ह्रिं नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छाया मार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।।

  3. शनि से जुड़ी चीजों का दान (Shani ka Daan) करें, सरसों का तेल, काला तिल, काला छाता आदि का दान करें.

  4. शनि मंदिर में शनि को तेल चढ़ाएं.


Venus Transit 2022: कर्क राशि में शुक्र ग्रह का गोचर, इन राशि वालों की होने जा रही है जेब ढीली


Sawan 2022: सावन में इन राशियों पर बरसने जा रही है भोलेनाथ की कृपा, इस लिस्ट में क्या आप भी शामिल हैं


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.