Sawan 2022 Shanivar Ke Upay, Shani Dev Remedy: सावन का महीना (Sawan Month 2022) चल रहा है. इस माह में, भगवान शिव (lord Shiva) के भक्त उनकी पूजा उपासना करके मन वांछित फल प्राप्त करते हैं. साथ ही उनके आशीर्वाद से सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं. सावन में सोमवार (Sawan Somwar) की तरह शनिवार (Sawan Shanivar) का भी बहुत महत्व होता है.
धार्मिक मान्यता है कि सावन में शनिवार के दिन शनि देव (Shani Dev Upay) का यह उपाय करने से भगवान शिवजी की भी कृपा बरसती है. उनकी कृपा से शनि देव (Shani dev) का कुप्रभाव भी नहीं पड़ता. जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रकोप है. सावन शनिवार के दिन ये उपाय करने चाहिए, इससे इसका असर भी कम हो जाता है. भोलेनाथ और शनि देव की कृपा से भक्तों का दुर्भाग्य खत्म हो जाता है और उनकी किस्मत चमक जाती है.
सावन शनिवार को करें ये अचूक उपाय (Sawn Shanivar Achuk Upay)
- शनिवार (Shanivar) के दिन आंवले के पेड़ को स्पर्श करते हुए प्रणाम करें और उसकी जड़ में जल अर्पित करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से आपका करियर संबंधी कोई जरूरी काम जो रुका हुआ है, शीघ्र हो जाएगा.
- भरणी नक्षत्र में शनिवार के दिन स्नान आदि करके अपने माता-पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें तथा मन्दिर में जाकर रूई की 51 बाती का दान करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से आपको सांसारिक सुख की प्राप्ति होगी.
- शनिवार के दिन पानी में थोड़ा-सा दही डालकर स्नान करें तथा मन्दिर में जाकर कपूर का दान करें. यह अचूक उपाय करने से आप किसी को भी अपने व्यवहार से प्रभावित करने में सफल होंगे.
- सावन के किसी शनिवार (Sawan Shanivar) को शनि देव के मंदिर (Shani Mandir) में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस दीपक में तिल जरूर डालें.
- सावन शनिवार के दिन सरसों के तले चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को खिलाने से कुंडली में राहु-केतु से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.