Sawan 2022 Shopping: शिव भक्तों के लिए सावन का महीना महत्वपूर्ण माना जाता है. चारों ओर भगवान भोलेभंडारी की कृपा पाने के लिए पूजा-पाठ, व्रत, साधना की जाती है. मान्यता है कि सावन के पवित्र माह में भक्तों की मनोकामना शिव जी जल्द सुनते हैं. ऐसे में शास्त्रों में कुछ वस्तुओं का जिक्र है जिन्हें अगर आप सावन में घर ले आएं तो भोलेनाथ की कृपा से भाग्योदय होता है. आइए जानते हैं सावन में कौन सी चीजें खरीदने से शिव जी प्रसन्न होते हैं.
त्रिशूल
त्रिशूल को तीन देव और तीनों लोकों का प्रतीक माना गया है. इसके घर में होने से अपदाओं का डर नहीं रहता. तांबे या चांदी का त्रिशूल घर में रखना शुभ माना गया है. शिव जी का त्रिशूलबुरी शक्तियों से घर और परिवार की रक्षा करता है.
रुद्राक्ष
रुद्राक्ष स्वंय शिव जी का पर्याय माना गया है. इसे सावन में शुभ मुहूर्त में घर लाने से व्यक्ति के तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. साथ ही सावन में रुद्राक्ष की माला धारण करने से समस्त बीमारियों का नाश होता है. घर में रुद्राक्ष रखने से सकारात्मकता आती है.
भस्म
कहते है शिव जी की रमाई भस्म को घर में रखने से दरिद्रता कभी नहीं आती. इसे सावन के किसी भी सोमवार के दिन शिव मंदिर से ले आएं और एक चांदी की डिब्बे में रख दें. पूरे महीने उसे शिव पूजा में शामिल करें इसके बाद तिजोरी या धन के साथ पर रखे दें. ऐसा करने से बरकत बनी रहेगी.
डमरू
भोलेनाथ के साथ हमेशा नजर आने वाले डमरू के घर में होने से कभी अमंगल नहीं होता. डमरू की ध्वनि में इतनी शक्ति है जो घर के वातावरण को तनाव मुक्त बना देती है. सावन में शिव की स्तुति रोजाना घर डमरू बजाकर की जाए तो शिव जी बहुत प्रसन्न होते हैं.
गंगाजल
सावन में कांवड यात्रा शुरू हो जाती है. शिव जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त लंबी यात्रा कर कड़े नियमों का पालन करते हुए नदी से गंगाजल भरकर लाते हैं और शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. कहते हैं इससे महादेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर कामना को पूर्ण होती है. ऐसे में अगर आप सावन के पहले दिन या किसी भी सोमवारको गंगाजल घर लाकर किचन में रख दें. इससेघर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य में कभी कमी नहीं आएगी.
चांदी का कड़ा
धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान भोलेनाथ पैरों में चांदा का कड़ा धारण किए हुए है. सावन का महीने में चांदी का कड़ा खरीदना शुभ माना जाता है. जो जातक चांदी का कड़ा हाथ या पैर में पहनने के इच्छुक हैं वो इसे सावन के शुभ मुहूर्त में धारण करें. इसके लिए किसी जानकार की सलाह जरूर लें.
Chanakya Niti: ये हैं वो 3 हालात, जब भुगतना पड़ती है किसी और की गलती की सजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.