Sawan 2022, Sawan Second Monday: हिदू पंचांग के मुताबिक़ आज सावन माह का दूसरा सोमवार है. हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के लिए सावन सोमवार का बहुत महत्त्व होता है. इस दिन लोग शिवजी की पूजा करते हैं. चूंकि सावन सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे में सावन सोमवार को भगवान शिवजी की पूजा बहुत ही फलदायी होती है. आज सावन के दूसरे सोमवार के दिन कई विशेष संयोग का निर्माण हो रहा है. इस कारण इस सोमवार का महत्व बहुत बढ़ गया है.
सावन सोमवार को बन रहा है यह विशेष संयोग
आज सावन सोमवार के दिन प्रदोष व्रत का भी शुभ संयोग बन रहा है. सावन सोमवार के साथ प्रदोष व्रत भी भगवान शिवजी को समर्पित होता है. इसके साथ ही आज सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि के साथ धुव्र योग भी बन रहा है. धार्मिक मान्यता है कि सर्वार्थ व अमृत सिद्धि योग में किए गए कार्यों का फल शीघ्र ही मिलता है.
सावन सोमवार इन 4 राशियों केलिए है बेहद शुभ
यह सावन सोमवार मेष, मिथुन, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए बेहद खास है. इस दिन बने कई शुभ संयोगों में ये उपाय करें तो मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. इससे उन्हें बहुत अधिक धन लाभ होगा. इन्हें हर कार्यों में सफलता मिलेगी. जॉब में प्रमोशन और धन-संपत्ति में वृद्धि हो सकती है.
सावन सोमवार को किये जाने वाले उपाय
- आज पास के शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें और विधि पूर्वक पूजन करें. पूजा के दौरान ॐ नमः शिवाय का 108 बार जाप करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें.
- आज शिवलिंग पर लाल फूल अर्पित करके शिवलिंग की परिक्रमा करें और धन प्राप्ति एवं कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें.
- घर में सुख-शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए सावन के पूरे महीने में घर में रोजाना गंगाजल का छिड़काव करें.
- सावन सोमवार के दिन शिव पूजा के दौरान पति-पत्नी 21 बेलपत्र पर चंदन से 'ओम नमः शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.