Guru Vakri 2022, Guru Margi 2022, Sawan 2022: सावन में गुरु की चाल बदलने जा रही है. वर्तमान समय में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह मीन राशि में गोचर कर रहा है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को मीन राशि का स्वामी माना गया है. गुरु एक शुभ ग्रह है. लेकिन जब वक्री होते हैं तो कुछ परेशानियां भी देते हैं. इस बार गुरु वक्री होकर किन राशि वालों को परेशान करने जा रहा हैं? आइए जानते हैं.


मेष राशि (Aries)- पाप ग्रह राहु का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. राहु और गुरु की युति से गुरु चंडाल नाम का खतरनाक योग भी बनता है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में अशुभ फल देने वाला बताया गया है. गुरु वक्री होने पर आपको सेहत से जुड़ी परेशानियां दे सकते हैं. इस दौरान आपको महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है.


मिथुन राशि (Gemini)- जुलाई का महीना आपके लिए विशेष है. मिथुन राशि में सबसे अधिक हलचल देखी जा रहा है. वर्तमान समय में तीन ग्रहों की युति बनी हुई है. बुध का गोचर आपकी राशि में बना हुआ है. शुक्र भी विराजमान हैं. सावन गुरु का वक्री होना आपके लिए धन से जुड़ी कुछ दिक्कतें दे सकता है. इस दौरान आपको अपना धन निकालने में परेशानी आ सकती है. वरिष्ठ पदों पर बैठ लोगों का सहयोग कम प्राप्त होगा.


मीन राशि (Pisces)-  मीन राशि वालों के लिए गुरु का वक्री होना विशेष माना जा रहा है. वर्तमान समय में गुरु आपकी ही राशि में विराजमान हैं और आपकी ही राशि में गुरु वक्री हो रहे हैं और इसी राशि में 24 नवंबर 2022 को मार्गी होंगे. इस दौरान विवाह संबंधी दिक्कतें आ सकती है. विवाह में देरी हो सकती है. किए कामों के परिणम आने में विलंब हो सकता है. भगवान विष्णु की उपासना करें. गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों का दान करें, लाभ मिलेगा.


July 2022: 16, 17 और 29 जुलाई को इन राशियों में होगी बड़ी घटना, सूर्य, बुध और देव गुरु की बदलेगी चाल


Rahu: हताशा, निराशा और तनाव देता है ये ग्रह, समय रहते कर ले इसका उपाय


Motivational Quotes: इंसान का सबसे बड़ा शत्रु कौन? इसे पराजित कैसे करें, जानें


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.