Sawan 2022: सावन में लक्ष्मी जी की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, क्या आपकी राशि भी है शामिल?
Sawan Mass 2022: सावन के महीने में शिव जी के साथ देवी लक्ष्मी मां भी कुछ राशियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखने वाली हैं. आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वो राशियां.
![Sawan 2022: सावन में लक्ष्मी जी की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, क्या आपकी राशि भी है शामिल? sawan 2022 this sawan maa lakshmi showers her blessings to these zodiac signs Sawan 2022: सावन में लक्ष्मी जी की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, क्या आपकी राशि भी है शामिल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/409ffeedb674d13122e56e9699b8b1261658253960_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashifal Benefits In Sawan: सावन का महीना महादेव की उपासना के लिए सबसे उत्तम महीना माना जाता है. मान्यता है कि जो भी लोग सच्चे मन से महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं उनके सारे कष्ट महादेव हर लेते हैं. इस सावन (Sawan) के महीने में आपको सिर्फ महादेव का ही आशीर्वाद नहीं मिलेगा बल्कि माता लक्ष्मी भी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगी. सावन का महीना कुछ लोगों के लिए बहुत अच्छा है. क्योंकि कुछ राशियों (Zodiac sign) पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. आइए जानते हैं कि सावन के महीने में कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां, जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
इन राशियों पर होगी मां लक्ष्मी मेहरबान
मिथुन राशि
इस राशि वालों के लिए सावन का महीना ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. इस महीने किसी असहाय की मदद करने से दूरगामी लाभ मिलने वाले हैं. अगर कोर्ट कचहरी का कोई मामला है तो वह इस महीने सुलझ जाएगा. आपके ऊपर मां लक्ष्मी की पूरी कृपा बनी रहेगी.
सिंह राशि
इस राशि के लोगों के लिए सावन का यह महीना ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. इस राशि के लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे हैं. आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति होगी. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. अगर आप इस समय परिश्रम करेंगे उसका पूर्ण फल प्राप्त होगा.
तुला राशि
इस राशि के लोगों को अपनी मधुर वाणी की वजह से समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. यह समय आपको पद, पैसा और प्रतिष्ठा दिलाएगा. मां सरस्वती की कृपा से आप हर काम को बेहतर ढंग व सही तरीके से करने में सफल होंगे. इस समय अगर आप राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह समय अच्छा होगा.
धनु राशि
सावन के महीने में धनु राशि वालों पर मां लक्ष्मी खूब मेहरबान रहेंगी.नया काम शुरू करने के लिए भी यह महीना बहुत अच्छा है. इस माह कहीं से बड़ा धन का लाभ होगा. इस राशि के लोगों को नई नौकरी और प्रमोशन मिल सकता है. संपत्ति खरीदने और नए कारोबार शुरू करने के लिए भी यह समय बहुत अच्छा है.
मीन राशि
इस राशि के लोगों के लिए सावन का महीना खुशखबरी लेकर आएगा . कोई शुभ सूचना मिलने से उत्साह अधिक महसूस होगा. आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. यह महीना दान पुण्य करने के लिए अच्छा है इसलिए दान करने का मौका न छोड़ें. अगर वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए उत्तम है.
ये भी पढ़ें:-Sawan 2022: सावन में लगाएं ये पौधे, बरसेगी शिव-लक्ष्मी की कृपा, होगा धन लाभ
Sawan 2022: सावन में करेंगे ये चमत्कारिक टोटके, तो बनेंगे सभी बिगड़े काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)