Sawan 2023: इस बार सावन का एक महीना 59 दिनों का होगा? कब से कब तक होगा मलमास, जानें
Sawan 2023: सावन 2023 में इस साल मलमास लग रहा है. जिस वजह से सावन का महीना पूरे 2 महीने का माना जाएगा. जानतें है ज्योतिष डॉ अनीस व्यास से इसका प्रभाव दुनिया पर क्या पड़ेगा.
![Sawan 2023: इस बार सावन का एक महीना 59 दिनों का होगा? कब से कब तक होगा मलमास, जानें sawan 2023 date malmaas adhikmaas 2023 start and end date impact lord shiva shankar Sawan 2023: इस बार सावन का एक महीना 59 दिनों का होगा? कब से कब तक होगा मलमास, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/2c0c42ad6ee4cfe43a01beb441b9600c1682330683542660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan 2023: इस साल सावन का महीना पूरे 2 महीने का होगा. सावन माह 4 जुलाई 2023 से शुरु होकर 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार हिंदू कैलेंडर का 13वां महीना मिलेगा, जिसमें अधिकमास शामिल होगा. विक्रम संवत 2080 में पड़ने वाले अधिकमास के कारण सावन दो महीने का होगा . जो 59 दिन तक रहेगा.
13वां महीना होगा मलमास
इस साल पंचांग गणना के अनुसार मलमास लग रहा है जिसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. संयोग ऐसा बना है कि मलमास सावन महीना में लगा है. जिससे इस बार सावन का एक महीना 59 दिनों का होगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस बार दो महीने का सावन का माना जाएगा. ऐसे में पहला सावन का महीना जो मलमास होगा उसमें सावन से संबंधित शुभ काम नहीं किए जाएंगे. दूसरे सावन के महीने में यानी शुद्ध सावन मास में सभी धार्मिक और शुभ काम किए जाएंगे.
कब से कब तक होगा मलमास
इस साल 18 जुलाई से मलमास शुरु हो जाएंगे और फिर 16 अगस्त को मलमास समाप्त होगा. अच्छी बात यह है कि मलमास लगने से पूर्व ही सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई को समाप्त हो जाए, क्गी लेकिन इस बार रक्षाबंधन के लिए करना होगा लंबा इतंजार. ज्यादातर सावन शिवरात्रि के 15 दिन बाद ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है लेकिन मलमास लग जाने से सावन शिवरात्रि और रक्षाबंधन में 46 दिनों का अंतर आ गया है.
ऐसा रहेगा प्रभाव
- हमारे ज्योतिष के ग्रंथों में सावन मास में सोमवार की संख्या 4 से अधिक होने पर वर्षा में अवरोध तथा जन-धन की हानि होने की भविष्यवाणी की गई है.
- इस वर्ष अधिक मास के समय वर्षा काल में मंगल सूर्य से आगे गोचर करेंगे जो की असामान्य वर्षा का योग है.
- कर्क राशि में सूर्य और बुध गोचर कर रहे होंगे जिससे अगली राशि सिंह में मंगल और शुक्र का गोचर होगा जिस पर मेष राशि से गुरु तथा कुंभ राशि से शनि की दृष्टि होगी.
- ऐसे में जुलाई के मध्य से अगस्त के मध्य तक असामान्य वर्षा से कही बाढ़ तो कही सूखे की स्थिति से किसानों को कष्ट होगा.
Chandra Grahan 2023: मई में साल का पहला चंद्र ग्रहण कब ? जानें सूतक काल समय, कब-कहां दिखाई देगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)