Sawan 2023 Significance: आज से पवित्र सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. हिंदू कैलेंडर में सावन को बहुत ही शुभ महीना माना जाता है जो भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने को अत्यधिक पवित्र माना जाता है. इस माह कई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. सावन का महीना भक्ति, हरियाली और प्रेम का प्रतीक होता है. 


भोलेनाथ को यह महीना बेहद प्रिय है इसीलिए यह माह महादेव को समर्पित माना जाता है. सावन से जुड़े खास नियम हैं जिसका पालन करना जरूरी है. आइए जानते हैं कि सावन के महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.



सावन में करने चाहिए ये काम


इस महीने कुछ काम करने भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. इस माह में शिवलिंग पर जल जरूर अर्पित करना चाहिए. इस महीने फल, फूल और बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं. अगर कुछ भी ना हो तो केवल मात्र एक लोटा जल चढ़ा देने से ही भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं. जल चढ़ाने से पहले पंचामृत चढ़ाना भी अच्छा माना जाता है.


इस माह में दूध का दान करने से भी भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इस माह में गाय और बैल की सेवा करना भी उत्तम माना गया है. सावन के महीने में सावन का व्रत रखने से भी भोलेनाथ को प्रसन्न होते हैं. भगवान भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए. इस माह में गरीबों की सेवा भी करनी चाहिए. इस महीने धन, धतूरा, दूध, आक, गंगा जल, और बेल पत्र आदि भगावन शिव को अर्पित करना चाहिए. 


सावन में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ॐ नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान शिव को चावल के दाने अर्पित करने से भी वो प्रसन्न होकर वरदान देते हैं.


सावन में गलती से भी ना करें ये काम


सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए. माना जाता है कि इससे भोलेनाथ की कृपा नहीं मिलती है. शिवलिंग पर केतकी का फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए. सावन के महीने में भूलकर भी मांस, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस महीने इस चीजों के सेवन से भक्तों को पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है. 


सावन के महीने में लहसुन, प्याज और बैंगन खाने से भी बचना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, सावन के पवित्र माह में शिवलिंग पर दूध अर्पित किया जाता है. ऐसे में इस महीने कच्चे दूध का सेवन करने से बचना चाहिए.


ये भी पढ़ें


जुलाई में ये राशियां रहें सावधान, आर्थिक स्थिति हो सकती है बहुत खराब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.