Sawan 2023, Nandi Maharaj: सावन का महीना शुरू हो चुका है. पेड़ों की हरियाली और बारिशों की रिमझिम फुहाड़ इस बात का प्रतीक है. सावन शिव जी का महीना कहा जाता है. इस महीने में सच्चे मन से अराधना करने शिव सारी मुराद पूरी करते हैं. भक्त अपनी यथा शक्ति और इच्छा के अनुसार भगवान शिव की अराधना में मगन रहते हैं. इस महीने में शिव जी के अलावा माता पार्वती , भगवान गणेश, कार्तिकेय, और नंदी महाराज की पूजा की जाती है. इनकी पूजा करने और जल अर्पित करने से ही भोलेनाथ की पूजा का पूरा फल मिलता है. नंदी महाराज (Nandi maharaj) को भोलेनाथ का प्रिय माना जाता है और बताया जाता है कि भोलेनाथ नंदी जी की बात को नहीं टालते. इंसान के मन की मुराद भगवान शिव तक पहुंचाने के लिए नंदी जरिया बनते हैं.
नंदी महाराज के कानों में बोलें अपनी मुराद
सावन के महीने में जल चढ़ाने का विशेष महत्व है. इस महीने आप शिवालय में जाकर जल चढ़ाएं और बचे हुए जल को नंदी महाराज के चरणों में अर्पित करें जोकि भोलेनाथ की ओर बढ़ा होता है. अब अपने मन की मुराद नंदी महाराज के कान में बोल दें. जो भी कुछ आप भोलेनाथ से मांगना चाहते हैं उसे नंदी जी के कान में बोल दीजिए. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव शंकर तक नंदी महाराज ये प्रार्थनाएं पहुंचा देते हैं और शिवजी मुरादें पूरी करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से नंदी महाराज आपकी मनोकामना को भगवान शिव तक जल्द पहुंचा देते हैं. इतना ही नहीं उनकी जरिये भगवान तक पहुंची आपकी इच्छा जरूरी पूरी होती है. नंदी महाराज शिव को अति प्रिय हैं , नंदी शिव के वाहन भी हैं.
कैसे मांगे नंदी महाराज से अपनी मुराद
मुराद मांगते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप नंदी के बाएं कान में अपनी बात कहें. मुराद मांगते वक्त अपने मुख को दोनों हाथों से ढ़क लें ताकि कोई आपकी बात जरा भी नहीं सुन पाए. मनोकामना मांगते वक्त किसी का बुरा न मांगे. ऐसा करने से शिव जी नाराज हो जाते हैं. जब नंदी महाराज से अपनी मनोकामना कह चुके हों तो उनके समक्ष भेंट स्वरूप कुछ अर्पित करें. आप कोई भी फल, प्रसाद या फिर धन आदि भेंट के रूप में दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें -Shani Dev: सावन का पहला शनिवार कल, सावन मास में शनि देव को प्रसन्न करने के जानें 5 उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.