Sawan 2023: शिवलिंग पर दूर्वा के साथ चढ़ाएं ये पत्ते, शिव जी की कृपा से ग्रह दोष होंगे दूर
Lord Shiva: , सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. माना जाता है की सावन के माह में भगवान शिव स्वयं अपने भक्तों के कष्ट सुनने आते हैं. शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए यह महीना उत्तम माना जाता है.
Lord Shiva Pujan: सावन के महीने में पूरे विधि-विधान से शिव जी की आराधना की जाती है. इस बार भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्तों के पास दो महीने के समय है. सावन में शंकर जी की कृपा प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. शिव जी पूजा में बेलपत्र समेत कई फूल-पत्तियां चढ़ाई जाती हैं. माना जाता है कि यह फूल-पत्तियां शिव को बेहद प्रिय हैं. इन्हें चढ़ाने से ना केवल शिव की कृपा मिलती है बल्कि ग्रह दोष भी दूर होते हैं.
शिव जी को भी चढ़ाएं दूर्वा
वैसे तो दूर्वा का प्रयोग गणेश पूजन में जरूरी माना जाता है लेकिन शिवलिंग पर भी दूर्वा चढ़ाना शुभ माना जाता है. शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाने से शिव जी के साथ गणेश जी की भी कृपा मिलती है और सारे कष्ट दूर होते हैं. इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से जातक की आयु में वृद्धि होती है.
शिवलिंग पर चढ़ाएं शमी
शमी के पत्ते शनि देव के साथ-साथ शिव को भी प्रिय हैं. सावन माह में रोज सुबह शिवलिंग पर गंगाजल के साथ ही शमी के पत्ते चढ़ाने चाहिए. इन्हें चढ़ाते समय शिव जी के मंत्र 'ऊँ नम: शिवाय' का जाप करना विशेष फलदायी होता है.
धतूरे के पत्ते चढ़ाएं
शिवलिंग पर अधिकतर लोग धतूरा चढ़ाते हैं लेकिन इसके धतूरे के साथी ही इसके पत्ते भी शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. शिवलिंग पर धतूरे का पत्ता चढ़ाने से शिव जी की कृपा मिलती है और जीवन में सुख-शांति आती है.
आंकड़े के फूल और पत्ते
शिव पूजा में आंकड़े के फूलों के साथ ही इसके पत्ते भी चढ़ाना चाहिए. आप चाहें तो आंकड़े के फूल और पत्तों की माला बनाकर शिवलिंग को अर्पित कर सकते हैं. आंकड़े के फूल-पत्तियों से बनी माला चढ़ाने से शिव पूजा जल्दी सफल होती है.
शिव जी को चढ़ाएं पीपल के पत्ते
पीपल को भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण का स्वरूप माना जाता है. इस पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करके पूजा करने के विशेष लाभ मिलते हैं. पीपल के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से बुरे ग्रह-दोषों का भी नाश होता है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.