Sawan 2023 Rashifal: शिव जी को प्रसन्न करने के सर्वोत्तम समय का भरपूर लाभ उठाएं. सावन और अधिक मास के मेल से होने वाले फायदे को और बढ़ाने के लिए किसी भी प्रिय वस्तु या खाने की चीज़ का दो महीने के लिए त्याग करें. सोमवार का उपवास रखें, रोज़ाना कुछ समय मौन रहें और सात्विक भोजन ग्रहण करें. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से भोले बाबा को प्रसन्न कर बेहतरीन फल पाने के उपाय.(Horoscope Today in Hindi)


मेष राशि (Aries), 21 मार्च  19 अप्रैल
शिव जी के अभिषेक के समय केसर ज़रूर अर्पित करें,  फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिलेगी.



वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल  20 मई
शिव जी की आराधना के साथ साथ रविवार के दिन किसी ज़रूरतमंद को एक सफेद कपड़ा और जल का दान ज़रूर करें. 


मिथुन राशि (Gemini), 21 मई  20 जून
शिव जी की आराधना करें और मछलियों को आटा खिलाएं, नए अवसर प्राप्त होंगे. हाइड्रेटेड रहें, बेहतर महसूस करेंगे.


कर्क राशि (Cancer), 21 जून  22 जुलाई
शिव जी की आराधना करें और ओम नमः शिवाय का जाप करें, एनालिटिकल पावर मज़बूत बनेगी. मेडीटेशन ज़रूर करें, लाभ मिलेगा.


सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई   22 अगस्त
इस सावन अपनी वाणी में विनम्रता बनाए रखें, ईमानदारी का साथ बिल्कुल ना छोड़ें, शिव जी की कृपा से नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.


कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त  22 सितंबर
शिव जी की पूजा करने के बाद रोज एक दिया मंदिर में ज़रूर जलाएं, एनर्जी लेवल में वृद्धि होगी और बेहतर आउटकम मिलेंगे.


तुला राशि (Libra),23 सितंबर 22 अक्टूबर
शिव जी की आराधना करें और बुधवार के दिन पक्षियों को दाना डालें, गुस्से पर काबू रखें, अच्छे परिणाम मिलेंगे.


वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर  21 नवंबर
शिव जी की आराधना के साथ साथ किसी ज़रूरतमंद बच्चे को किताब भेंट करें. पॉजिटिव अप्रोच रखें, मेहनत का फल जल्द मिलेगा.


धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर  21 दिसंबर
शिव जी के अभिषेक करते समय गन्ने का रस जरूर चढ़ाएं, फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स सॉल्व होंगी. 


मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर  19 जनवरी 
शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए मेडिटेशन के साथ साथ सूर्य भगवान की आराधना भी करें, विशेष लाभ मिलेगा.


कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी  18 फरवरी
शिव जी की आराधना के साथ साथ किसी धार्मिक स्थल पर सेवा करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे. कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा. 


मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी  20 मार्च
शिव जी को खुश करने के लिए अपने पार्टनर या अपोजिट जेंडर के लोगों से अनबन ना करें, लाल फलों का सेवन ज़रूर करें. हरेक के घर खाना ना खाएं. 


Sawan Pradosh Vrat 2023: सावन में 4 प्रदोष व्रत का संयोग, जानें कब-कब रखा जाएगा व्रत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.