Sawan 2023: सावन का शनिवार है बेहद खास, शिव जी के साथ इन देवताओं की भी होती है पूजा
Sawan Saturday: सावन का शनिवार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन शंकर भगवान के साथ-साथ शनि देव, हनुमान जी और नृसिंह भगवान की विशेष पूजा की जाती है. इससे सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
Lord Shiva: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने शिव जी की पूरी विधि-विधान से पूजा की जाती है. आज सावन महीने का पहला शनिवार है. सावन का शनिवार बेहद खास होता है. इस दिन शंकर भगवान के साथ-साथ भगवान नृसिंह, शनिदेव और हनुमान जी की भी आराधना करने का विधान है.
स्कंद पुराण में सावन के शनिवार को इनके पूजन का खास महत्व बताया गया है. इसके अनुसार, सावन महीने के शनिवार को इन तीनों देवताओं की पूजा करने से हर तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है. इस बार सावन में 8 शनिवार पड़ेंगे. 8, 15, 22 और 29 जुलाई को सावन के शनिवार होंगे. वहीं, अगस्त में 5, 12, 19 और 26 तारीख को शनिवार पड़ेगा.
सावन के शनिवार का महत्व
सावन का शनिवार बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन तिल के तेल से हनुमान जी और शनिदेव का अभिषेक करना बहुत शुभ माना गया है. वहीं, आज के दिन चंदन से नृसिंह भगवान की विशेष पूजा की जाती है. सावन के शनिवार में इन तीनों देवताओं के सामने तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए. ब्राह्मणों को तिल से बना भोजन करवाएं. ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
हनुमान जी की पूजा के लाभ
माना जाता है कि सावन के महीने में शनिवार के दिन हनुमान जी की आराधना करने से हर तरह की बीमारियां से मुक्ति मिलती है. बजरंगबली की आराधना से मानसिक और शारीरिक रुप से मजबूती मिलती है और काम में आ रहीं सारी रुकावटें दूर हो जाती हैं. शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा से बुद्धि और वैभव बढ़ता है और शत्रुओं पर विजय मिलती है.
शनि-शिव देते हैं शुभ फल
शनिवार के दिन शनी की आराधना से शुभ फल मिलते हैं. इस महीने में शिव के साथ-साथ शनि देव की उपासना करने से शिव और शनि दोनों की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन किए गए पूजा-पाठ से शनि के प्रकोप से बचाव होता है.
सावन के शनिवार करे करें नृसिंह पूजा
स्कन्दपुराण के अनुसार सावन के शनिवार को भगवान नृसिंह की विशेष पूजा करनी चाहिए. इसके लिए सुबह तिल का उबटन लगाकर स्नान करें. नृसिंह भगवान की पूजा के बाद उड़द की दाल से बनी खिचड़ी का नैवेद्य लगांए. ब्राह्मणों को भोजन करवा कर दक्षिण दें. सावन के शनिवार के दिन ऐसा करने से भगवान नृसिंह प्रसन्न होते हैं और घर में धन-धान्य बढ़ता है.
ये भी पढ़ें
गंगाजल के ये चमत्कारी उपाय दिलाते हैं कर्ज से मुक्ति, आर्थिक स्थिति में होता है सुधार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.