Sawan Mantra 2023: सावन में करें शिव के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
Lord Shiva: शिव की आराधना के लिए सावन का महीना उत्तम होता है. इस महीने शिव के शक्तिशाली मंत्रों का जाप करने से भय और रोग से मुक्ति मिलती है. जानते हैं शिव के इन मंत्रों के बारे में.
Shiva Mantra 2023: आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. यह महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. इसमें शिव के मंत्रों का खास महत्व होता है. सावन के महीने में शिव के इन मंत्रों का उच्चारण करने से शुभ परिणाम मिलते हैं. जानते हैं इसके बारे में.
शिव के चमत्कारी मंत्र
भगवान शिव की आराधना का मूल और सबसे सरल मंत्र है 'ॐ नमः शिवाय'. इसका अर्थ है कि मैं अपने आराध्य भगवान शिव को नमन करता हूं. जीवन में सुख समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए भगवान महादेव के इस मंत्र की एक माला का जाप अवश्य करना चाहिए.
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली है. इस मंत्र के अखंड जप से अकाल मृत्यु दूर हो जाती है. यह मंत्र भय से मुक्ति दिलाने के साथ शत्रु पर विजय भी दिलाता है. सावन के महीने में सुबह शिव पूजन में महामृत्युंजय मंत्र की एक माला का जाप करना अच्छा माना जाता है.
जीवन में शांति प्राप्त करने का मंत्र
जरा जन्म दुःखौघ तातप्यमानं,
प्रभो पाहि आपन्नामामीश शम्भो ॥
भगवान शिव के इस मंत्र की एक माला का जाप करने से मानसिक शांति मिलती है. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति दुखों से छुटकारा मिलता है.
मनोवांछित फल की प्राप्ति का शिव मंत्र
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय
भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय
तस्मै नकाराय नमः शिवाय।
जीवन में मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए भगवान शिव के इस मंत्र का उच्चारण 108 बार जाप करें. शिव का यह मंत्र जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आता है.
शिव के अन्य सरल मंत्र
ॐ शंकराय नमः ।
ॐ महादेवाय नमः।
ॐ महेश्वराय नमः।
ॐ श्री रुद्राय नमः।
ॐ नील कंठाय नमः।
शिव मंत्र के जाप की विधि और लाभ
शिव के इन सभी मंत्रों का जाप आप उठते- बैठते कभी भी जागृत अवस्था में किया जा सकता है. इन सभी मंत्रों का जाप करने से आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है. इस मंत्र के जाप से सभी मनोरथों की सिद्धि होती है. इस मंत्र का जाप करने मोक्ष की प्राप्ति होती है. इन मंत्रों का जाप भगवान शिव का निरंतर चिंतन करते हुए करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
सावन में शुरू यह सप्ताह इन 5 राशियों के लिए लाया है खुशखबरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.