Sawan 2023 Bhagwan Shiv Ki Priya Rashi: सावन महीने की शुरुआत मंगलवार 04 जुलाई से हो चुकी है और भक्त श्रद्धापूर्वक प्रतिदिन भगवान शिव की अराधना कर रहे हैं. सावन का महीना शिव जी का प्रिय माह होता है और इसे हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माह माना गया है.


शिवजी को प्रिय होने के कारण सावन माह भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है. सावन में किए गए पूजा-पाठ और व्रत से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. लेकिन कुछ ऐसी राशियां हैं, जिन्हें हमेशा ही महादेव का आशीर्वाद मिलता है. क्योंकि ये शिवजी की प्रिय राशियां (Shiv Ki Priya Rashi) हैं.



ज्योतिष में ऐसी तीन राशियों के बारे में बताया गया है, जिन्हें महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इन राशि वाले लोगों की शिवजी हमेशा रक्षा करते हैं और संकटों से बचाते हैं. जानते हैं इन शुभ राशियों के बारे में जो, भगवान शिव को बहुत प्रिय है.



  • मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों पर हमेशा शिव जी की कृपा बनी रहती है. इनके जीवन में जब भी कोई समस्या आती है तो शिव जी स्वयं ही निवारण भी करते हैं. मेष राशि वाले लोगों से महादेव हमेशा प्रसन्न रहते हैं. यदि आप चाहते हैं कि, इसी तरह हमेशा ही आप पर शिवजी की कृपा बनी रहे तो सावन माह में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें. साथ ही समय-समय मंदिर जाकर भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें.

  •  मकर राशि (Capricorn): शिव जी की प्रिय राशियों में मकर राशि भी शामिल है. मकर राशि वाले लोगों पर हमेशा शिव जी की कृपा बरसती है. इस राशि के स्वामी शनि देव हैं और शनि देव ने भी अपनी भक्ति-आराधना से शिव जी को प्रसन्न किया था. इसलिए शिवजी शनि के स्वामित्व वाली राशि मकर पर हमेशा कृपा बरसाते हैं. मकर राशि वाले लोगों को सावन के महीने में जल में शमी पत्ता मिलाकर शिवजी को चढ़ाना चाहिए. साथ ही शिव चालीसा और 'ओम नम: शिवाय' मंत्र का जाप करना चाहिए.

  • कुंभ राशि (Aquarius): मकर की तरह कुंभ राशि के भी स्वामी शनि देव हैं और यह शिवजी की प्रिय राशि है. कुंभ राशि वाले यदि सच्ची श्रद्धा से शिव जी की उपासना करते हैं तो भगवान इनसे जरूर प्रसन्न होते हैं. शिव की कृपा और महिमा से कुंभ राशि वाले लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि की कोई कमी नहीं होती और ये जीवन में खूब उन्नति करते हैं. इस राशि के लोगों को सावन में शिव जी का रुद्राभिषेक करना चाहिए और गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Sawan 2023: इन फूलों को चढ़ाने से जल्द प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ, आप भी जान लें शिव जी के प्रिय पुष्प






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.