एक्सप्लोरर
Advertisement
Sawan Upay 2023: सावन में करें ये आसान से ज्योतिषीय उपाय, सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे भोलेनाथ
Sawan 2023: भोलेनाथ को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए सावन का महीना बहुत उत्तम माना जाता है. इस महीने कुछ उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
Sawan 2023: आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. सनातन धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना गया है. यह महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. सावन के महीने में भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन में हमेशा ही सुख-समृद्धि आती है. शिव को प्रसन्न करने के लिए यह महीना बहुत उत्तम माना जाता है. जानते हैं कि सावन में किन उपायों से भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है.
सावन में करें ये उपाय
- सावन के महीने में हर दिन 11 व 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. मान्यता है कि इस उपाय से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए भी सावन का महीना बहुत शुभ माना जाता है. इस महीने में पति-पत्नी को साथ में मिलकर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का निवारण होता है और पति पत्नी के बीच बिगड़े संबंध मधुर होते हैं.
- अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो तो सावन के महीने में कुछ खास उपाय कर सकते हैं. सावन के सोमवार के दिन भोलेनाथ का अनार के रस से अभिषेक करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं. भगवान शिव और माता पार्वती को केसर से बनी खीर का भोग लगाने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
- अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आ गई है तो सावन के महीने में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें और धूप जलाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए सावन के किसी भी सोमवार के दिन माता पार्वती को चांदी का पायल चढ़ाना चाहिए. इससे तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
- इस महीने में गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए और उन्हें अपनी क्षमतानुसार कुछ ना कुछ चीजें दान करनी चाहिए. इससे गवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.
ये भी पढ़ें
नीम करोली बाबा ने बताएं हैं हनुमान जी की पूजा के विशेष लाभ, कष्टों से मिलती है मुक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion