Sawan 2023: सावन में सुहागिन महिलाएं क्यों पहनती हैं हरी चूड़ियां, क्या है इसका महत्व
Sawan 2023 Green Bangles: सावन का महीना शुरू होते ही महिलाएं हाथों में हरी-हरी चूड़ियां पहनती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन में हरी चूड़ियों का आखिर इतना महत्व क्यों होता है.
Sawan 2023 Green Bangles Importance: सावन का महीना मंगलवार 04 जुलाई से शुरू हो चुका है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस पूरे माह मंदिरों और शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ लगी होती है.
हिंदू धर्म में इस माह को केवल पूजा-पाठ और व्रत के लिए ही नहीं बल्कि श्रृंगार के लिए भी खास माना गया है. इस महीने महिलाएं मेहंदी लगाती हैं, झूला झलती है, श्रृंगार करती हैं और हरी-हरी चूड़ियां पहनती हैं. जानते हैं क्या है सावन में हरे रंग और हरी चूड़ियों का महत्व.
सावन में क्या है हे रंग का महत्व
सावन का महीना शुरू होते ही चारों ओर हरियाली नजर आने लगती है. हल्की-हल्की बारिश से मौसम भी सुहाना हो जाता है. इस महीने महिलाओं का खास पर्व हरियाली तीज भी होता है. लेकिन सावन में हरे रंग का गहरा संबंध होता है. इसका कारण यह है कि इस महीने वर्षाऋतु रहती. भीषण गर्मी के बाद जब बारिश होती है तो चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती है और हरे रंग को प्रकृति का रंग माना जाता है.
प्रकृति और शिव का संबंध
भगवान शिव और प्रकृति के बीच गहरा संबंध होता है. क्योंकि भगवान शिव ऐसे देव हैं, जिन्हें प्रकृति से जुड़ी चीजें अधिक प्रिय होती हैं. महादेव का वास भी प्रकृति की गोद हिमालय में होता है और उनकी पूजा में बेलपत्र, धतूरा, भांग जैसी चीजें अर्पित की जाती है, जोकि हरे रंग की होती है. इसलिए सावन में हरे रंग का विशेष महत्व होता है.
सावन में महिलाएं क्यों पहनती है हरी चूड़ियां
सावन में पूरे महीने महिलाएं भगवान शिव की पूजा करती हैं. इस दौरान वे हरे रंग की चूड़ी पहनकर पूजा करती हैं. हरे रंग को सुहाग का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि, सावन में हरे रंग की चूड़ी पहनने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. इसलिए सावन में हरे रंग का अधिक प्रयोग किया जाता है, जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Sawan Somwar 2023: सावन के 8 सोमवार है बहुत खास, हर सोमवार पर बनेंगे एक से बढ़कर एक शुभ संयोग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.