Sawan 2024 Horoscope: सावन हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) का पांचवा महीना होता है, जो आषाढ़ महीने के बाद आता है. इस वर्ष 21 जुलाई 2024 को आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima 2024) है और अगले दिन 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो जाएगी. सावन में शिवजी की पूजा करना विशेष लाभकारी और फलदायी होता है.


हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में सावन को बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है, जोकि शिवजी (Shiv Ji) की पूजा, व्रत, अभिषेक और जलाभिषेक के लिए महत्वपूर्ण होती है. इसलिए शिवभक्तों को सावन महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं इस साल सावन महीने में कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जो सावन के महत्व को और अधिक बढ़ा देंगे.


ज्योतिष गणना (Astrological Prediction) के अनुसार इन शुभ योग-नक्षत्र के कारण सावन का महीना कुछ राशियों के लिए लाभकारी रहेगा और इन्हें भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी. जानते हैं सावन महीने में किन राशियों (Sawan 2024 Rashifal) पर बरसेगी भोलेबाबा की कृपा.


मेष राशि (Aries): इस राशि वालों के लिए सावन का महीना अतिशुभ साबित होगा. कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी और कामों की सराहना की जाएगी. चहुंओर आपके अच्छे कामों का गुणगान होगा और आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा.


मिथुन राशि (Gemini): इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना वरदान की तरह रहेगा. धन और करियर-कारोबार में लाभ होगा. शिक्षा क्षेत्र में भी आपको मेहनत का फल मिलेगा. आप सावन में जो भी काम करेंगे, उसमें शिवजी का आशीर्वाद मिलेगा.


कन्या राशि (Virgo): सावन महीने में कन्या राशि वालों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. तरक्की के लिए नए-नए मार्ग खुलेंगे. वेतन वृद्धि या फिर प्रमोशन के भी योग बन रह हैं. सामाजिक मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. साथ ही शुभ यात्रा के भी योग बनेंगे.


धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वालों के लिए भी सावन का पवित्र महीना शुभ रहने वाला है. इस समय दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे और आपकी रुचि धार्मिक कार्यों की ओर बढ़ेगी.


ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में मृत माता-पिता का दिखाई देने का क्या अर्थ होता है, क्या इसे अनदेखा करना चाहिए?



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.