Sawan 2024: रिमझिम गिरे सावन में इन राशियों को मिलेगा पाटर्नर का पूरा साथ
Sawan 2024 Horoscope: इस साल सावन के महीने में लगभग 72 साल बाद सावन में कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जिससे कई राशियों को पार्टनर का साथ मिलेगा. ये संयोग वैवाहिक और प्रेमी जीवन के लिए भी शुभ हैं.
Sawan 2024 Horoscope: सावन का महीना देवों के देव महादेव का प्रिय महीना है, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई 2024 से होने वाली है. लेकिन इस साल सावन की शुरुआत कई शुभ योग नक्षत्रों में होगी, जिसमें महादेव (Mahadev) कई राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे.
पंचांग के अनुसार, इस बार करीब 72 साल बाद ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है,जिसमें सावन की शुरुआत हो रही है. बता दें कि 22 जुलाई को सावन के पहले दिन प्रीति, आयुष्मान और सिद्धि योग का संयोग बनेगा.
वहीं खास बात यह भी रहेगी कि सावन की शुरुआत और समाप्ति भी सोमवार के दिन से ही हो रही है. ये शुभ योग न सिर्फ शिवजी की पूजा के लिए शुभ रहेंगे, बल्कि भगवान शिव की कृपा भी वर्षा (Monsoon 2024) की तरह कई राशियों पर बरसेगी. सावन में इस बार कई राशियों (Zodiac Sign) को पाटर्नर का पूरा साथ और इन लोगों के वैवाहिक और प्रेमी जीवन (Love Life) में भरपूर प्रेम रहेगा. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में-
- मेष राशि (Aries): सावन का महीना आपके लिए बहुत शुभ रहेगा. आपका वैवाहिक जीवन पहले से अधिक सुखमय बनेगा. वहीं प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. इस तहर से आप अपने पार्टनर के साथ सावन महीने का भरपूर आनंद उठाएंगे. साथ ही कार्यों में आने वाली बाधाएं भी महादेव की कृपा दूर होगी.
- सिंह राशि (Leo): सावन माह में सिंह राशि वालों के वैवाहिक और प्रेमी जीवन में चमत्कारिक और सकारात्मक बदलवाव देखने को मिलेंगे. एक ओर जहां भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी तो वहीं दूसरी ओर निजी संबंधों में भी सुधार होगा. पार्टनर की ओर से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
- धनु राशि (Sagittarius): सावन में धनु राशि वालों पर भी शिवजी (Shiv ji) खूब कृपा बरसाएंगे. इस माह अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है. यदि आप प्रेम संबंधों में हैं तो घर वालों को आपके रिश्ते की मंजूरी मिल सकती है. साथ ही दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियां भी सावन में दूर हो सकती है.
- मकर राशि (Capricorn): आपके लिए सावन का महीना लाभकारी साबित होगा. वैवाहिक जीवन में यदि पार्टनर के साथ किसी तरह का मतभेद चल रहा था तो वह दूर होगा. आप इस माह पार्नटर के साथ कई बाहर घूमने जाने का भी प्लान बना सकते हैं. इससे आपका रिश्ता और मजबूत बनेगा. साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूर रहेगी.
ये भी पढ़ें: Ekadashi July 2024: जुलाई में तीन एकादशी, योगिनी एकादशी के बाद देवशयनी एकादशी और कामिका एकादशी कब?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.