Sawan 2024: सावन या श्रावण (Shravan) के पवित्र माह में शिव जी (Shiv ji) को प्रसन्न करना अत्यंत सरल और कई गुना पुण्य प्राप्ति का फल देता है. इस दौरान पूरी सृष्टि का संचालन महादेव (Mahadev) के हाथों में होता है. ऐसे में आपके हर कार्य में भोलेनाथ (Bholenath) का आशीर्वाद बना रहता है.


12 राशियों में किस राशि के व्यक्ति को अपनी पीड़ा कम करने, निरोग, स्वस्थ, समृद्ध होने के लिए कौन सी पूजन सामग्री (Puja Samagri) से की जाने वाली पूजा फलदायक रहेगी, साथ ही कुंडली (Kundli) के ग्रह दोष भी शांत रहेंगे. आईए जानते हैं राशि के अनुसार किस विधि से करें सावन में शिवजी का पूजन और अभिषेक (Shivling Abhishek).  


राशि अनुसार शिवजी की पूजा-अभिषेक (Lord Shiva Puja and Abishek Method)



  • मेष राशि (Aries): इस राशि के जातक पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें. पूजा में नागकेसर व धतूरे के पुष्प चढ़ाएं व नागेश्वराय नमः मंत्र का जाप पूरे श्रावण जाप करें.

  • वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों को भगवान शिव का अभिषेक इत्र या सुगंधित तेल से करें. भगवान को चमेली के पुष्प और अबीर चढ़ाकर रुद्राष्टाक का पाठ करें. इससे शीघ्र ही मनोवांछित फल प्राप्त होगा. इसके अलावा इस राशि के लोग “ऊँ नागेश्वराय नमः“ मंत्र का नित्य 108 बार जाप पूरे श्रावण करें.

  • मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातक गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें तो शुभ होगा. साथ ही शिवजी को धतूरा, भांग चढ़ाकर “ऊँ नमः शिवाय” का 1 माला जाप करने से अत्यंत लाभ होगा.

  • कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले शिवलिंग का भांग मिश्रित दूध से अभिषेक करें और रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें. साथ ही इस राशि के लोग महादेव के “बारह नाम“ का स्मरण पूरे श्रावण करें, शुभ रहेगा.

  • सिंह राशि (Leo): इस राशि के जातकों को गुड़ के जल से भगवान शिव का अभिषेक करना सर्वोत्तम रहेगा. पूरे सावन माह शिवजी को कनेर के पुष्प अर्पित करें और शिव मंदिर में शिव चालीसा एवं “ऊँ नमः शिवाय” की रोज रूद्राक्ष की माला से 108 बार जाप करें. इससे घर में सुख-समृद्धि रहेगी.

  • कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातक शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें. बेलपत्र, धतूरा, भांग अर्पित कर “ऊँ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें. साथ ही “शिव-चालीसा“ का पाठ रोज करें, तो लाभ होगा.

  • तुला राशि (Libra): इस राशि के लोग शमी पत्र चढ़ाएं और जल, मिश्री मिले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए शिव के सहस्रनाम का जाप करें और “शिवाष्टक“ का पाठ करें मनवांछित फल प्राप्त होगा.

  • वृश्चिक राशि (Scorpio): आप पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें. भोलेनाथ को नील कमल पुष्प व बिल्वपत्र की जड़ चढ़ाएं और नित्य रुद्राष्टक का पाठ करें. साथ ही इस राशि के लोग पूरे श्रावण मास में “ऊँ महा ममलेश्वराय नमः“ मंत्र का जाप करें, तो शनि के कष्ट से मुक्ति मिलेगी.

  • धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातक सुबह दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें. शमी पत्र अर्पित करें और पीले पुष्प अर्पित कर, प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाएं और शिवाष्टक का पाठ करें. शनि के कष्ट से मुक्त होंगे.

  • मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वाले शिवलिंग पर जल अर्पित करें, शांति और समृद्धि के लिए धतूरा, पुष्प, भांग एवं अष्टगंध चढ़ाकर “पार्वतीनाथाय नमः” मंत्र का जाप 108 बार करें. इसके अलावा शिव चलीसा का पाठ करें, तो शुभकारी होगा.

  • कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के जातक जल में शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. बिल्व पत्र चढ़ाएं एवं “ऊँ नमः शिवाय” और शिवाष्टक का पाठ करें, आर्थिक लाभ मिलेगा.

  • मीन राशि (Pisces): मीन राशि वाले पूरे सावन मास शिवलिंग पर पंचामृत, दही, दूध व पीले पुष्प चढ़ाएं एवं चंदन की माला से 108 बार पंचाक्षरी मंत्र “नमः शिवायः” का जाप करें, धन-धान्य में अपार वृद्धि होगी.


ये भी पढ़ें: Sawan Second Somwar 2024 Date: दूसरा सावन सोमवार कब है ? यहां जानें डेट, मुहूर्त और व्रत की कथा



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.