Sawan 2024: सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित है. इस महीने में देवों के देव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सावन को भगवान शिव (Lord Shiva) का प्रिय महीना माना गया है. महादेव के भक्तों को हर साल इस पावन माह का इंतजार रहता है. 


माना जाता है कि सावन में शिव जी (Shiv Ji) की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं कि सावन का महीना (Sawan Month) कब से शुरू हो रहा है और सावन का पहला सोमवार (Sawan First Monday) किस दिन पड़ेगा.


इस दिन से होगी सावन महीने की शुरुआत (Sawan 2024 Start Date)


इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन 19 अगस्त 2024, सोमवार को होगा. खास बात यह कि सावन के पहले दिन ही सोमवार है. यानी की सोमवार से ही पवित्र सावन के महीने शुरुआत होगी और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी. सावन महीने का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई को ही रखा जाएगा. सावन का सोमवार व्रत करने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 


सावन महीने में पड़ेंगे इतने सोमवार (Sawan Somwar Fasting Days 2024)


इस बार सावन का महीना 29 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल 5 सावन के सोमवार पड़ेंगे.  सावन महीने के हर मंगलवार को मां पार्वती के लिए मंगला गौरी व्रत भी रखा जाता है. इस बार सावन में 4 मंगला गौरी व्रत (Mangala Gauri Vrat) आएंगे. सावन में 16 सोमवार व्रत शुरू करने का विधान है.


साल 2024 में सावन सोमवार की तिथियां (Sawan Somwar Dates 2024)


पहला सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त
चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त
पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त 


सावन महीने का महत्व ((Sawan Month Significance)


सावन का महीना धार्मिक,पौराणिक,सामाजिक और वैज्ञानिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह महीना भक्ति और प्रकृति को समर्पित होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने इस महीने में ही भगवान शिव को पाने से लिए तपस्या की थी जिससे खुश होकर शिव जी ने पार्वती जी से विवाह किया था.


एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार सावन महीने में ही क्षीर सागर का मंथन हुआ था. इसके फलस्वरूप अमृत, लक्ष्मी, हस्ती, कामदेव, चंद्रमा, जैसे रत्न प्राप्त हुए थे.


इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करना और व्रत रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. सावन में भोलेनाथ की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है, वैवाहिक जीवन सुखी होता और संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है.


ये भी पढ़ें


मंगल पर पड़ेगी शनि की अशुभ दृष्टि, इन राशियों को काम में मिलेगी असफलता, होगा बड़ा नुकसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.