Sawan Amavasya 2024: सावन माह (Sawan 2024) की अमावस्या तिथि (Amavasya Tithi) 04 अगस्त, 2024 रविवार को पड़ रही है. सावन माह में पड़ने वाली इस अमावस्या को हरियाली अमावस्या  (Hariyali Aamavasya) भी कहते हैं. इस दिन कई शुभ योगों (Shubh Yog) का निर्माण हो रहा है. जानते हैं इस दिन पड़ने वाले शुभ योग कौन से हैं.


04 अगस्त पर बनने वाले योग-


हरियाली अमावस्या के दिन ग्रहों से बनने वाले शुभ योग में वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा.


04 अगस्त का शुभ समय-


हरियाली अमावस्या के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय दो हैं. 04 अगस्त, 2024 रविवार को सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ -अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा.


वहीं दोपहर के समय 04:30 से 06:00 बजे राहुकाल रहेगा, इस समय कोई शुभ कार्य ना करें.


04 अगस्त 2024 को इन व्यवसाय वालों को होगा लाभ


हरियाली अमावस्या के दिन सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से ऑटोमोबाइल बिजनेस में कुछ बदलाव लाने से आपको भविष्य में आपको धन लाभ होगा.


04 अगस्त को सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से होम्योपैथी बिजनेस, आयुर्वेदिक बिजनेस, और फैशन बुटिक बिजनेस में नए कांटेक्ट बनने से आपकी इनकम में इजाफा होग.


अमावस्या के दिन सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से ट्रैवल और टूरिजम बिजनेस में प्रॉफिट की गाड़ी आगे बढ़ेगी, और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे.


हरियाली अमावस्या पर क्या करें?


सावन में पड़ने वाली अमावस्या के दिन पीपल का पौधा जरुर लगाएं. इस दिन पीपल का पौधा लगाने से आपके  पितृ खुश होते हैं औप आपके जीवन से संकटों का अंत होता है. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.


हरियाली अमावस्या करें इस काम की शुरुआत


हरियाली अमावस्या के दिन सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन और इस योग में किसी भी तरह का नया काम करना शुभ होता है. अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह दिन शुभ है. इस दिन आप वाहन की खरीदारी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Shubh Yog: लक्ष्मी नारायण योग बनने से संडे के दिन इन राशियों को मिलने जा रहा हा लाभ, जानें राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.