Sawan Shukrawar Upay 2023: सावन का शुक्रवार है बहुत खास, धन लाभ के लिए करें ये उपाय
Friday remedies: सावन में शुक्रवार दिन किए गए उपाय बहुत प्रभावशाली माने जाते हैं. इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी जल्द ही अपनी कृपा बरसाती हैं. इन उपायों से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
![Sawan Shukrawar Upay 2023: सावन का शुक्रवार है बहुत खास, धन लाभ के लिए करें ये उपाय Sawan friday upay remedies for goddess lakshmi to gain money and prosperity Sawan Shukrawar Upay 2023: सावन का शुक्रवार है बहुत खास, धन लाभ के लिए करें ये उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/9c1b77da57b56e0a40e7a5835fcf09fc1691656054478343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shukrawar Upay: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने का हर एक दिन बहुत खास होता है. आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सावन का शुक्रवार बहुत प्रभावशाली माना जाता है. इस दिन भोलेनाथ के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. सावन में शुक्रवार दिन किए गए उपायों से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. इन उपायों से धन लाभ होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
- अगर लाख मेहनत के बावजूद आपके घर में धन नहीं टिकता है या फिर बरकत नहीं होती है तो सावन के शुक्रवार के दिन इलाइची का उपाय करें. इसके लिए शुक्रवार की शाम को मां लक्ष्मी को 5 छोटी इलाइची अर्पित करें. पूजा के बाद इन इलाइची को अपने पर्स में या फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन-दौलत में वृद्धि होती है.
- सावन माह के शुक्रवार को आप शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. अब उसी स्थान पर बैठकर शिवजी के पंचाक्षर मंत्र ऊं नम: शिवाय का 108 बाप जाप करें. इस मंत्र के जाप के बाद मां लक्ष्मी के मंत्र 'ऊं श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम: मंत्र का जाप करें और मनोकामनाओं का पूर्ति के लिए प्रार्थना करें.
- विवाह में देरी हो रही है तो शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करें और 5 प्रकार के मिष्ठान के साथ इलाइची भी चढ़ाएं. इसके बाद गाय के घी का दीपक जलाकर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें. इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
- मां लक्ष्मी को खीर अति प्रिय है. सावन के हर शुक्रवार को दूध, चावल और मखाने की खीर बनाकर मां लक्ष्मी को भोग लगाएं. इसके बाद 5 कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें आदर पूर्वक खाना खिलाएं. बची खीर को अपने पूरे परिवार में बांट दें. सावन के शुक्रवार को यह करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
- सावन के शुक्रवार के दिन शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. इस उपाय से भी मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. यह उपास करने से धन संबंधी समस्या दूर होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
ये भी पढ़ें
पुरुषोत्तम मास के गुरुवार पूजा का खास महत्व, इस दिन किया दान होता है महापुण्यदायी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)