(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sawan Vrat 2021: 16 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार, श्रावण पूर्णिमा को समाप्त हो रहा है सावन का महीना
Sawan Vrat 2021: 16 अगस्त 2021 को सावन का सोमवार है. ये सावन मास का आखिरी सोमवार है. 22 अगस्त को सावन मास समाप्त हो रहा है.
Sawan Month 2021: पंचांग के अनुसार 16 अगस्त 2021 को सोमवार है. इसे सावन का सोमवार भी कहा जाता है. सावन मास में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. सोमवार का दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना गया है. इसीलिए सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
सावन सोमवार व्रत (Sawan Vrat 2021)
सावन में सोमवार के दिन का महत्व बढ़ जाता है. सावन सोमवार में शिवभक्त व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. पंचांग के अनुसार 16 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है. इस दिन भगवान शिव का पूजा का विशेष संयोग बन रहा है.
सावन सोमवार पंचांग (16 August 2021, Panchang)
पंचांग के अनुसार 16 अगस्त, सोमवार को प्रात: 07 बजकर 47 मिनट पर श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि का समापन होगा. इसके बाद नवमी की तिथि आरंभ होगी. सावन सोमवार पर अष्टमी और नवमी की तिथि का विशेष संयोग बन रहा है. सावन में आखिरी सोमवार को विशेष माना गया है. इस दिन व्रत रखकर विधि पूर्वक भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. पूजा में शुभ मुहूर्त का भी ध्यान रखना चाहिए. इस दिन भोलेनाथ का अभिषेक करना अच्छा माना गया है. सावन सोमवार में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
सावन का महीना कब समाप्त हो रहा है (Sawan Month 2021 Start Date And end Date)
सावन का महीना 22 अगस्त 2021 को समाप्त हो रहा है. इसके बाद भाद्रपद मास आरंभ होगा. पंचांग के अनुसार 22 अगस्त 2021, रविवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को सावन का मास समाप्त होगा. इस दिन शोभन योग का निर्माण हो रहा है. पूर्णिमा की तिथि में चंद्रमा मकर राशि में मौजूद रहेगा. जहां पर न्याय के देवता शनि देव वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. शनि और चंद्रमा की युति से विष योग बनता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे अच्छा योग नहीं माना गया है.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: किसी भी काम को शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं मिलेगी असफलता