Sawan 2021 Date: सावन यानि श्रावण मास आरंभ होने जा रहे हैं. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के पूरे महीने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस बार सावन के पहले सोमवार को दो अंत्यत शुभ और विशेष योग का निर्माण हो रहा है.


सावन 2021 (First Somwar of Sawan 2021)
पंचांग के अनुसार 25 जुलाई 2021, रविवार से पवित्र सावन का महीना आरंभ हो रहा है. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को है. सावन मास में सोमवार के दिन का विशेष महत्व बताया गया है. सावन सोमवार में भगवान शिव की पूजा और उपासना करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. 


कर्क राशि में 'बुधादित्य योग' बन रहा है (Budhaditya Yoga in Cancer)
सावन मास 25 जुलाई, रविवार से आरंभ हो रहा है, इसी दिन बुध ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है. इस दिन बुध कर्क राशि में राशि परिवर्तन कर रहे हैं. यानि बुध कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क राशि में सूर्य पहले से ही बिराजमान हैं. बुध के आने से कर्क राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है.


Budhaditya Yoga: सूर्य और बुध ग्रह की युति से बनता है बुधादित्य योग, जिसकी कुंडली में होता है उसे जीवन में मिलती है अपार सफलता


कुुंभ राशि में 'गजकेसरी योग' बन रहा है (Gajkesari Yog In Aquarius)
पंचांग के अनुसार वर्तमान समय में देव गुरु बृहस्पति गुरु कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. गुरु, कुंभ राशि में वक्री अवस्था में गोचर कर रहे हैं. गुरु को ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ ग्रह माना गया है. सावन के पहले सोमवार के दिन यानि 26 जुलाई 2021 को सावन मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. इस दिन चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब चंद्रमा और गुरु की युति बनती है तो गजकेसरी योग का निर्माण होता है. गजकेसरी योग को बहुत ही उत्तम योग माना गया है.


यह भी पढ़ें:
गुरू और चंद्रमा की युति से बनता है 'गजकेसरी योग', शिक्षा, बिजनेस और करियर में इस योग से मिलती है बड़ी सफलता